दोहा, 11 नवंबर (भाषा) भारत के उदीयमान क्यू खिलाड़ी हुसैन खान ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हसन केरडे को 4 . 3 से हराकर पुरूष प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
29 बरस के हुसैन पहले चरण के क्वालीफिकेशन के जरिये खेल रहे हैं । अब उनका सामना पोलैंड के माइकल जूबारजिक से होगा ।
इससे पहले तीन बार के चैम्पियन पंकज आडवाणी को चीन के देंग हाओहुइ ने 4 . 1 से हराकर बाहर कर दिया ।
महिला वर्ग में भारत की चार खिलाड़ी नॉकआउट में पहुंच गई । एमी कमानी ग्रुप डी में शीर्ष पर रही । कीर्तना पांडियान, नताशा चेतन और अनुपमा रामचंद्रन ने भी अगले दौर में जगह बनाई ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर