हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की तालिका में आखिरी दो स्थान पर काबिज टीमों के मुकाबले में शनिवार को यहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब एससी को 3-1 से हराया।
हैदराबाद की मौजूदा सत्र में मोहम्मडन एससी पर यह दूसरी जीत है।
हैदराबाद एफसी के लिए एलन पॉलिस्ता ने 24वें, रामहुलुंचुंगा ने 45+1वें और स्थानापन्न खिलाड़ी जोसेफ सनी ने 90+6वें मिनट में गोल किए।
मकान छोटे ने मोहम्मडन एससी के लिए मैच का इकलौता गोल 78वें मिनट में किया।
घरेलू मैदान पर मिली जीत के बाद हैदराबाद एफसी 19 मैचों में चार जीत, चार ड्रा और 11 हार से 16 अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।
लगातार तीसरी हार झेलने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 19 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 12 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बरकरार है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता