GT vs SRH IPL 2025: गुजरात के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरेगी हैदराबाद, एक हार से टूट सकता है प्लेऑफ में पहुंचने का सपना

GT vs SRH IPL 2025: IPL 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडिय

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 12:35 PM IST

GT vs SRH IPL 2025/ Image Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
  • यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
  • सनराइजर्स के लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है।

अहमदाबाद: GT vs SRH IPL 2025: IPL 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद गुजरात टाइटंस एक बार फिर से जीत की राह पर लौटने के इरादे से हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वहीं सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीतना होगा । गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है।

यह भी पढ़ें:  Rapido Drivers Cheated: 57 ड्राइवर, एक जैसा झांसा… ‘एमरजेंसी है, पैसे भेजो’ और लुट गए लाखों! रेपिडो चालक बने शिकार

पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है गुजरात

GT vs SRH IPL 2025:  शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है । उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये 16 अंक पूरे कर सके । गुजरात के साइ सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर आरेंज कैप पाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में हैं। वहीं कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाये हैं जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला । गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को सात विकेट से हराया था जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिये थे।

यह भी पढ़ें: WB Board 10th Result 2025: इंतजार खत्म.. जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट से चेक करें परिणाम 

हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला

GT vs SRH IPL 2025:  दूसरी ओर सनराइजर्स के लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है । एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जायेंगे। सनराइजर्स के लिये अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बना जिसमें हेनरिक क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी और ईशान किशन फॉर्म में नहीं हैं। पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें:  Nainital Woman Viral Video: “रेप के आरोपी जेल में है… फिर दुकानों को क्यों जला रहे हो?” इस महिला ने भीड़ को दी खुली चुनौती, वायरल हो रहा है वीडियो

दोनों टीमें इस प्रकार है:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

GT vs SRH IPL 2025 मैच कितने बजे शुरू होगा?

GT बनाम SRH मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शुरू होगा।

2. GT vs SRH मैच कहां देखा जा सकता है?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी और JioCinema ऐप पर फ्री स्ट्रीमिंग के ज़रिए देखा जा सकता है।

क्या GT vs SRH मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ के लिए निर्णायक है?

हां, GT को प्लेऑफ के लिए 2 और जीत चाहिए जबकि SRH के लिए यह करो या मरो का मैच है – हारने पर वह बाहर हो सकती है।

GT vs SRH मैच में किन खिलाड़ियों पर नज़र रहेगी?

GT से साई सुदर्शन, गिल और बटलर प्रमुख बल्लेबाज हैं, वहीं SRH से ट्रैविस हेड और अनिकेत वर्मा अहम रहेंगे।

GT vs SRH पिछले मैच का परिणाम क्या रहा था?

गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में SRH को 7 विकेट से हराया था, जिसमें सिराज ने 4 विकेट लिए थे।