इब्राहिमोविच के गोल से मिलान जीता

इब्राहिमोविच के गोल से मिलान जीता

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मिलान, एक नवंबर (एपी) ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एक गोल दागा जबकि दूसरे गोल में मदद की जिससे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान ने रविवार को यहां उडिनेसे को हराया।

एसी मिलाना को फ्रेंक क्रेसी ने बढ़त दिलाई लेकिन रोड्रिगो डि पॉल ने पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।

हाल में कोरोना वायरस महामारी से उबरने वाले इब्राहिमोविच ने इसके बाद मैच खत्म होने से सात मिनट पहले गोल दागकर एसी मिलान की जीत सुनिश्चित की।

मिलान की टीम सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 23 मैचों से अजेय है। टीम ने सिरी ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा पर चार अंक की बढ़त बना ली है।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द