ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन

ICC World Cup 2023 : भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी पर बैन लग गया है।

ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन

ICC World Cup 2023

Modified Date: September 19, 2023 / 02:09 pm IST
Published Date: September 19, 2023 2:09 pm IST

नई दिल्ली : ICC World Cup 2023 :  भारत को अपनी मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जिसका पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी पर बैन लग गया है।

यह भी पढ़ें :  CG News: प्रदेश के युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार, भाजपा महामंत्री का बड़ा बयान 

इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन

इंग्लैंड से एक चौंकाने वाली खबर आई है. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आचरण के उल्लंघन के लिए ईसीबी ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पुजारा फिलहाल ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन पर एक मैच का बैन लगा है। इतना ही नहीं, उनकी टीम ससेक्स को आचरण नियमों के घोर उल्लंघन के लिए 12 पेनल्टी अंक दिए गए हैं।

 ⁠

ये है बैन लगाने की वजह वजह

ICC World Cup 2023 : पुजारा के एक मैच के बैन के पीछे का कारण उनके दो साथी, जैक कार्सन और टॉम हेन्स का खेल-विरोधी आचरण है। ये घटना होव में ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच के दौरान घटी। हालांकि पुजारा ने ईसीबी के व्यावसायिक आचरण नियमों को नहीं तोड़ा, लेकिन कार्सन और हैन्स के आचरण पर अंकुश लगाने में उनकी विफलता उनके निलंबन का कारण है।

यह भी पढ़ें : Congress Leader Murder: दिन दहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी, इलाके में दहशत का माहौल 

ईसीबी ने जारी किया बयान

घटना के बाद ईसीबी ने एक बयान जारी किया और चेतेश्वर पुजारा के एक मैच के निलंबन के पीछे का कारण बताया। बयान में लिखा गया है- व्यावसायिक आचरण विनियमों के नियम 4.30 में कहा गया है कि ये कप्तान के लिए एक अलग अपराध होगा जहां एक ही व्यक्ति ने उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें निश्चित दंड प्राप्त हुए थे, और कप्तान को एक मैच का निलंबन प्राप्त होगा।

नहीं खेल पाएंगे अगला मैच

ICC World Cup 2023 : पुजारा को सस्पेंड करने और 12 अंक की कटौती के अलावा हेन्स और कार्सन को भी 19 सितंबर को डर्बीशायर के खिलाफ ससेक्स के अगले मैच से बाहर कर दिया गया है। नियम 4.29 में कहा गया है कि ऐसे अपराध के लिए टीम के 12 अंकों की कटौती होगी। ससेक्स काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन-2 में बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : MP VidhanSabha Chunav 2023: विस चुनाव से पहले गोंगपा को लगा तगड़ा झटका, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर MLA ने थामा बीजेपी का दामन

पुजारा लगा चुके हैं 60 शतक

35 साल के पुजारा ने इससे पहले यॉर्कशर का भी प्रतिनिधित्व किया है। वह अभी तक 103 टेस्ट मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतकों की बदौलत 7195 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम 5 वनडे में 51 रन हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने 19533 रन जोड़े हैं। वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 शतक और 77 अर्धशतक जमाए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.