इगा स्वियातेक आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

इगा स्वियातेक आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 05:46 PM IST

मेलबर्न, 19 जनवरी (एपी) दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में चीन की क्वालीफायर और 130वीं रैंकिंग वाली युआन युइ को 7 . 6, 6 . 3 से हराने में काफी मेहनत करनी पड़ी ।

पिछले साल विम्बलडन जीत चुकी स्वियातेक ने चार फ्रेंच ओपन और 2022 में अमेरिकी ओपन जीता था लेकिन अभी तक मेलबर्न पार्क पर खिताब नहीं जीत सकी है ।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अमांडा एनिसिमोवा और छठी रैंकिंग प्राप्त जेसिका पेगुला भी सीधे सेटों में जीत गई । वहीं आठवीं रैंकिंग वाली मिर्रा आंद्रीवा, 17वीं रैंकिंग वाली विक्टोरिया एमबोको और 25वीं रैंकिंग वाली पाउला बाडोसा भी दूसरे दौर में पहुंच गईं ।

वहीं 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन अमेरिका की ही पेटोन स्टीयर्न्स से 3 . 6, 2 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

कनाडा के सातवीं रैंकिंग वाले फेलिक्स आगर एलियास्सिमे चोट के कारण पुर्तगाल के नुनो बोर्गेस के खिलाफ मैच से बीच में रिटायर हो गए । बोर्गेस उस समय 3 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से आगे थे ।

स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने लास्लो जेरे को 5 . 7, 6 . 3, 6 . 4, 7 . 6 से हराया । उन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी सत्र होगा ।

तीन बार के उपविजेता दानिल मेदवेदेव ने जेस्पर डि जोंग को 7 . 5, 6 . 2, 7 . 6 से मात दी । वहीं 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने अलेक्जेंडर कोवासेविच को 6 . 4, 6 . 3, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

मोना