India vs Pakistan Champions Trophy 2025/Image Source: AFP
नई दिल्ली: India Pakistan Match Prediction आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बंग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला छह विकेट जीत लिया है। इस मुकाबले में जहां एक ओर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं, चोट के बाद कमबैक करने वाले दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किया। भारत का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान से होना है, जो 23 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा बरकरार है। अब तक भारत को सिर्फ एक बार ही हार का सामना करना पड़ा है।
India Pakistan Match Prediction वहीं, भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले महाकुंभ 2025 के दौरान बेहद सुर्खियों में रहे IIT बाबा ने खतरनाक भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल IIT बाबा ने हाल ही में एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अब तक नहीं हारी है टीम इंडिया तो इस बार हार जाएगी, जाओ हमने कह दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार टीम इंडिया की पाकिस्तान से हार तय है। विराट कोहली ही नहीं सबको बोल दो कि ऐड़ी चोटी को जोर लगा लें, मैंने बोल दिया है तो हार निश्चित है। अब देखा जाएगा भगवान बड़े हैं कि तुम? IIT बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हुई जीत के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया। गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया। रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा। मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। ’’
मैच के दौरान आये उतार चढ़ाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है। ’’ उन्होंने शमी की गेंदबाजी पर कहा, ‘‘शमी हर परिस्थिति में हमारे काम आते हैं। मुझे लगा कि आप कैच छूटने की बात करेंगे लेकिन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखना कमाल था। ’’
Baba Said “Indian Cricket team Won’t Win his Match against Pakistan” 😭
pic.twitter.com/YuD6myzPob— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 20, 2025