Rabada on provisional suspension: तेज गेंदबाज रबाडा का चौंकाने वाला खुलासा, ड्रग का सेवन करने के लिए IPL से हुए थे निलंबित! मांगी माफी
Rabada on provisional suspension: मैं प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित हूं: रबाडा
Rabada on provisional suspension, image source: ANI
- मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं: रबाडा
- ‘नशे में मौज-मस्ती’ के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग का सेवन
जोहानिसबर्ग: Rabada on provisional suspension दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया कि ‘नशे में मौज-मस्ती’ के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था।
रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए)’ के माध्यम से एक बयान जारी किया।
रबाडा ने इस बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘ जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है।’’
मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं: रबाडा
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए उत्सुक हूं ।’’
इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच ‘प्रतियोगिता के दौरान (आईसी)’ हुई थी या ‘प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी)’।
read more: साबले केकियाओ डायमंड लीग के 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठवें स्थान पर रहे
read more: Shivpuri Road Accident: दर्दनाक हादसा… भीषण हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Facebook



