नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की साक्षी सुनील पडेककर और रेलवे के शाहू तुषार माने ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल 1 और 2 (ग्रुप ए) में क्रमशः 10 मीटर एयर राइफल महिला और पुरुष स्पर्धाओं के फाइनल और क्वालिफिकेशन राउंड में राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर बनाया।
साक्षी ने टी2 फाइनल में 254.3 अंक बनाए जबकि शाहू तुषार माने ने क्वालिफिकेशन में 637.1 का स्कोर किया। हालांकि ये दोनों स्कोर राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर होने के बावजूद आधिकारिक रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं किए जाएंगे।
ओलंपियन अर्जुन बबूता ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी2 फाइनल में जीत दर्ज की जबकि साक्षी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी2 फाइनल अपने नाम किया। ओलंपियन राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी2 फाइनल जीता।
महाराष्ट्र की साक्षी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल 2 में क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक पूरी तरह नियंत्रण में रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
साक्षी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 634.4 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और इसके बाद फाइनल में 254.3 का बेहतरीन स्कोर कर पहला स्थान पक्का किया। यह स्कोर पिछले साल एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में इलावेनिल वलारिवन द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड से भी बेहतर था।
केरल की विदर्सा के विनोद ने फाइनल में 252.0 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता इलावेनिल वलारिवन फाइनल में 231.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
बबूता ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल 2 फाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में 253.4 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
क्वालिफिकेशन में 632.4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाले बबूता ने फाइनल में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया और महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने को बेहद मामूली अंतर से पछाड़ दिया।
पार्थ 253.3 अंक के साथ सिर्फ 0.1 अंक से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। दोनों निशानेबाजों ने अपने अंतिम शॉट में 10.8 अंक बनाए। नौसेना के किरण अंकुश जाधव 231.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
रेलवे के शीर्ष क्वालिफायर शाहू तुषार माने ने क्वालिफिकेशन में 637.1 का शानदार स्कोर कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल में उस बढ़त को भुना नहीं सके और हरियाणा के समरवीर सिंह (145.2) के साथ शूट-ऑफ के बाद 166.5 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।
पूर्व एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ट्रायल 2 फाइनल में 43 हिट के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
हरियाणा की विभूति भाटिया ने एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 35 हिट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था लेकिन फाइनल में 31 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द