विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), 23 जनवरी (भाषा) हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी शुक्रवार को यहां विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में आंध्र के लिए मिली शुरुआत का फायदा उठाने में असफल रहे।
दूसरे दिन स्टंप तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। उसने आंध्र को 228 रन पर आउट करके पहली पारी में 67 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
खेल समाप्त होने तक मौजूदा चैंपियन की बढ़त 71 रन की हो गई। टीम ने दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 267 रन से की और 295 रन बनाए।
आंध्र जब पांच विकेट पर 118 रन बनाकर मुश्किल में था तब युवा नीतीश रेड्डी को वह शुरुआत मिली जिसकी उन्हें तलाश थी, लेकिन वह 48 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम में उनकी जगह हाल के दिनों में तीखी बहस का विषय बन गई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया एकदिवसीय श्रृंखला के बाद उन्हें भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया था।
नीतीश रेड्डी के जाने से आंध्र के लिए हालात और खराब हो गए क्योंकि उसे अपने हरफनमौला खिलाड़ी पर भरोसा था। इसके बाद टीम का स्कोर सात विकेट पर 166 रन था और विदर्भ के स्कोर की बराबरी करने के लिए काफी रन बनाने थे।
आंध्र की ओर से बल्ले से अहम योगदान देने वालों में आठवें नंबर पर सौरभ कुमार ने 62 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी ने 73 रन बनाए।
विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे, आदित्य ठाकरे और पार्थ रेखाड़े ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले दिन में तेज गेंदबाज कालीदिंडी राजू ने 62 रन देकर पांच विकेट के प्रभावशाली आंकड़े के साथ विदर्भ की पहली पारी को 300 रन के अंदर रखने में आंध्र की मदद की। मध्य क्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने 191 गेंदों में 115 रन बनाए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द