LIVE NOW
IND vs SL ODI Live Update : टीम इंडिया ने जीता पहला वनडे मैच, श्रीलंका को 67 रनों से हराया

IND vs SL ODI Live Update : रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, शतक बनाने से 17 रनों से चूके ! India gets second blow, captain Rohit Sharma out

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 03:27 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:09 PM IST

India gets second blow, captain Rohit Sharma out

The liveblog has ended.

IND vs SL ODI Live Update : नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। टीम के लिए कैप्टन रोहित शर्मा 51 गेंद में 61 और युवा शुभमन गिल 45 गेंद में 46 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं। टीम का स्कोर 16 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 108 रन है।

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। हार्दिक ने कैच पकडा और सिराज ने लिया विकेट। स्कोर 19/1 3.5 ओवर में।

मों सिराज ने कुसल मेंडिस का विकेट लेकर पवेलियन चलता किया। मेंडिस कोई भी रन नहीं बना पाए। स्कोर – 23/2 5.3 ओवर में।

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा। चरिथ असलंका 23 रन बनाकर आउट हुए। अभी तक श्रीलंका का स्कोर 64/3 13.6 ओवर में।
उमरान मलिक ने लिया विकेट।

श्रीलंका का चौ​था विकेट धनंजया डी सिल्वा के रूप में गिरा, शमी ने लिया विकेट। स्कोर 136/4 24.5 ओवर में।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 38 ओवर के खेल खत्म होने तक श्रीलंका का 8वां विकेट चटकाया। उन्होंने चामिका करुणारत्ने को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 207 रहा।

The liveblog has ended.