IND VS ZIM : मैच से पहले हेड कोच ने दी चेतावनी , कहा- भारत को भारी पड़ सकती है ये भूल

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

IND VS ZIM : नई दिल्ली – भारतीय टीम बेस्टइंडिज पर शानदार जीत के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां टीम को तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं अन्य दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले ही मेजबान जिम्बाब्वे टीम के मुख्य कोच डेव ह्यूटन ने टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दी है। ह्यूटन ने कहा है कि भारत उनकी टीम को हल्के में लेने का प्रयास ना करें।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : अनोखी परंपरा! यहां हर युवा को करनी पड़ती है दो शादियां, ऐसा न करने पर मिलती है सजा 

IND VS ZIM : ह्यूटन ने कहा है कि टीम इंडिया उन्हें हल्क में लेने का प्रयास ना करें, क्योंकि उनकी टीम भारतीय टीम को हराने की ताकत रखती है। उन्होंने कहा कि, ‘हमें हल्के में ना लो, हम भारत को हरा सकते हैं। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग उतनी ही बेहतरीन है, जितनी मेरे समय से पहले थी। उसके अलावा हमारे पास कुछ ऐसे बैट्समैन हैं, जो वास्तव में शानदार बैटिंग कर रहे हैं।’

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें