भारत के लंच तक एक विकेट पर 108 रन

भारत के लंच तक एक विकेट पर 108 रन

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

लंदन, चार सितंबर (भाषा) केएल राहुल ने पहले विकेट की भागीदारी के लिये अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गये जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 108 रन बना लिये।

राहुल (46) ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की लेकिन जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे।

राहुल फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने इशारा किया कि बॉल ट्रैकर में जो ‘स्पाइक’ है, वो उनके बल्ले के पैड से लगने से है। हालांकि रिप्ले के अनुसार यह सही फैसला था।

फिर रोहित का साथ निभाने चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे जो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं रोहित 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत की बढ़त अब नौ रन की हो गयी है और उसने इंग्लैंड की 99 रन की बढ़त को खत्म किया। टीम अब लीड्स टेस्ट की तरह बल्लेबाजी क्रम के गिरने से सतर्क रहना चाहेगी ताकि अच्छा स्कोर खड़ा कर सके।

इसके लिये उसे इंग्लैंड को जीत के लिये 225 से ज्यादा रन का लक्ष्य देना होगा ताकि विराट कोहली के तेज गेंदबाजों को चौथी पारी में उस पिच पर अच्छा करने का मौका मिले जिस पर कुछ दरारें पड़ सकती हैं।

आसमान पर बादल छाये हैं लेकिन राहुल और रोहित ने एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स के खिलाफ अच्छी तकनीक अपनायी।

रोहित ने इस पूरी श्रृंखला में ऑफ स्टंप के बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ा है और आगे आकर खेले हैं । साथ ही उन्होंने लूज गेंदों का फायदा उठाया।

रोहित ने एंडरसन पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया तो राहुल ने वोक्स पर इसी तरह से शॉट लगाया। राहुल ने फिर रॉबिन्सन की गेंद को बाउंड्री के लिये भेजा और फिर एक छक्का जड़ा। रॉबिन्सन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा दे दिया था लेकिन रिव्यू में भारतीय खिलाड़ी को सफलता मिली।

राहुल के आउट होने के बाद एंडरसन ने रोहित को ओवर पिच गेंद डाली जिसे उन्होंने कवर क्षेत्र की भेजा और फिर क्रेग ओवरटन पर एक और चौका लगाया।

पुजारा ने भी रॉबिन्सन पर ऑफ ड्राइव से और ओवरटन पर स्क्वायर कट से चौका लगाया। लंच से पहले उन्होंने मोईन अली पर बाउंड्री लगाकर भारत को बढ़त दिलायी।  

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द