भारत के स्टंप तक सात विकेट पर 421 रन

भारत के स्टंप तक सात विकेट पर 421 रन

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 05:03 PM IST

हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) भारत ने केएल राहुल (86 रन) और आल राउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81) के अर्धशतकों से शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल की।

दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने तीनों सत्र में दो दो विकेट गंवाये।

इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने दो दो विकेट प्राप्त किये।

इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी।

भाषा नमिता

नमिता