भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन सात विकेट पर 319 रन बनाये

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन सात विकेट पर 319 रन बनाये

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 11:42 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 11:42 PM IST

नॉर्थम्पटन, छह जून (भाषा) सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की शतकीय पारी से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस (ए टीम) के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन शुक्रवार को स्टंप्स तक सात विकेट पर 319 रन बना लिये।

राहुल ने 168 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 166 रन बनाने के अलावा करुण नायर (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87  और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा।

स्टंप्स के समय तनुश कोटियान (पांच) और अंशुल कंबोज (एक) क्रीज पर थे। क्रिस वोक्स (50 रन पर तीन विकेट) लायंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि जॉर्ज हिल (56 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट लिए।

भाषा आनन्द

आनन्द