भारत ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में हराया

भारत ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में हराया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 12:33 PM IST

रोसारियो (अर्जेंटीना), 28 मई (भाषा) गोलकीपर और कप्तान निधि ने लगातार चार गोल बचाए जिससे भारत ने चार देशों के जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान अर्जेंटीना को मैच 1-1 से बराबर छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराया।

कनिका (44वें मिनट) ने निर्धारित समय में भारत के लिए एकमात्र गोल किया, जबकि लालरिनपुई और लालथंतलुआंगी ने शूटआउट में गोल करके टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में भारत को जीत दिलाई।

अर्जेंटीना ने अच्छी शुरुआत की। मिलग्रोस डेल वैले (10वें मिनट) ने घरेलू टीम को पहले क्वार्टर में बढ़त दिलाई, जबकि भारत ने तीसरे क्वार्टर में कनिका के गोल से स्कोर बराबर किया।

भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को चिली से होगा।

भाषा

पंत

पंत