LIVE NOW
IND vs AUS Semi Final Live: भारत पहुंचा चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में.. ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी शिकस्त, देशभर में जश्न का माहौल..

IND vs AUS Semi Final Live Score: भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका, 28 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 12:23 AM IST

Today News and LIVE Update 04 March 2025 | Image Source | ICC X

The liveblog has ended.

DUBAI: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है.

भारत को अक्षर के तौर पर चौथा झटका, 27 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 35 ओवरों में 178-4

श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट, जाम्पा ने किया क्लीन बोल्ड

दुबई : विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 74वां अर्द्धशतक

विराट कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली का औसत 64.54 का है, जो टॉप-5 में सबसे अधिक है.
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन

  1. 8720 – सचिन तेंदुलकर (औसत: 42.33)
  2. 8003* – विराट कोहली (औसत: 64.54)
  3. 6115 – रोहित शर्मा (औसत: 49.71)
  4. 5742 – सनथ जयसूर्या (औसत: 29.44)
  5. 5575 – जैक्स कैलिस (44.95)

Today News and LIVE Update 04 March 2025: ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। वहीं अब भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है

Read More : Naxal Operation Plan In CG : नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार! बस्तर में सक्रिय नक्सली अब मांगेंगे पानी, इतने हजार जवान बीहड़ों में तैनात

मोहन कैबिनेट की बैठक

Today News and LIVE Update 04 March 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में राज्य के विकास और विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कई अहम नीतियों को अंतिम रूप दिया जा सकता है, जिससे प्रदेश में निवेश, कृषि और बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी।हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। प्रदेश में नए निवेश आकर्षित करने और मौजूदा उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के उपायों पर विचार किया जाएगा।बैठक में विधानसभा सत्र और राज्य के बजट को लेकर भी गहन चर्चा होगी। विभिन्न विभागों द्वारा विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर मंथन किया जाएगा।

Read More : Girlfriend Demands iPhone : प्रेम में फायदा! गर्लफ्रेंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, भाभी ने खोल दिए सारे राज़

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 6वां दिन

Today News and LIVE Update 04 March 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और बजट पर गहन बहस होने की संभावना है। प्रश्नकाल में आज राज्य में खाद्य सुरक्षा, राशन वितरण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर सवाल उठेंगे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, पोषण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने और खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने से जुड़े विषय उठेंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय सहायता योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बच्चों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही पोषण और शिक्षा योजनाओं पर सवाल-जवाब होंगे।

The liveblog has ended.