दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 10:29 PM IST

चेन्नई, 14 जून (भाषा) भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4 . 0 से हराकर एसडीएटी डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

तन्वी खन्ना, सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया ।

अब भारत का सामना पूल बी में शीर्ष स्थान के लिये जापान से होगा ।

तन्वी खन्ना ने हेली वार्ड को 7 . 4, 7 . 2,7.3,7.2 से हराया।

दूसरे मैच में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सौरव घोषाल ने डेवाल्ड वान नीकर्क को टाइब्रेकर में हराया । वहीं जोशना चिनप्पा ने लिजेले म्युलर को 3 . 1 से हराकर भारत को 3 . 0 की बढत दिला दी ।

अभय सिंह ने आखिरी मैच में जीन पियरे ब्रिट्स को 3 . 1 से हराकर भारत की जीत तय की ।

पूल बी में जापान ने हांगकांग, चीन को मात दी ।

पूल ए में गत चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र ने कोलंबिया को 4 . 0 से हराया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया को 3 . 1 से मात दी ।

भाषा मोना

मोना