ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में काफा नेशंस कप खेल सकता है भारत

ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में काफा नेशंस कप खेल सकता है भारत

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में 28 अगस्त से आठ सितंबर के बीच काफा नेशंस कप खेल सकती है चूंकि मलेशिया के विकल्प के तौर पर मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने भारत को खेलने का न्योता दिया है ।

आठ टीमों के टूर्नामेंट से मलेशिया ने खिलाड़ियों की उपलब्धता और लॉजिस्टिक्स का हवाला देकर 15 जुलाई को नाम वापिस ले लिया था । यह टूर्नामेंट फीफा की अंतरराष्ट्रीय विंडो में नहीं पड़ता जो एक से नौ सितंबर के बीच है ।

ओमान को भी इसमें भाग लेने के लिये न्योता मिला है । टूर्नामेंट का पहला सत्र 2023 में हुआ था जिसमें ईरान विजयी रहा था ।

समझा जाता है कि एआईएफएफ ने न्योता स्वीकार कर लिया है लेकिन आयोजकों की ओर से अंतिम पुष्टि का इंतजार है ।

एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं ।’’

अगर भारत खेलता है तो नये मुख्य कोच के साथ यह पहला टूर्नामेंट होगा । नये कोच की नियुक्ति एक अगस्त को होने वाली है ।

इस टूर्नामेंट में ईरान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, किर्गीस्तान और तुर्कमेनिस्तान भाग ले रहे हैं ।

भाषा

मोना

मोना