पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का कार्यक्रम

पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का कार्यक्रम

पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का कार्यक्रम
Modified Date: August 2, 2024 / 08:25 pm IST
Published Date: August 2, 2024 8:25 pm IST

पेरिस, दो अगस्त ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन शनिवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

निशानेबाजी :

महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन) : रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30

 ⁠

महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ) : मनु भाकर (दोपहर एक बजे )

तीरंदाजी :

महिला व्यक्तिगत

पेरिस, दो अगस्त ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन शनिवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

निशानेबाजी :

महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन) : रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30

महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ) : मनु भाकर (दोपहर एक बजे )

तीरंदाजी :

महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) ,

दोपहर 1 . 52 बजे

महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया)

दोपहर 2 . 05 बजे ।

पाल नौकायन :

महिला डिंगी (रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5 . 55 बजे

महिला डिंगी (रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7 . 03 बजे

पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3 . 45 बजे

पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4 . 53 बजे

मुक्केबाजी :

पुरूष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे ( मैक्सिको ) : रात 12 . 18 बजे ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में