विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भारत के 145 खिलाड़ी उतारेगा

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भारत के 145 खिलाड़ी उतारेगा

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 10:40 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भारत 11 से 13 मार्च तक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में 145 प्रतियोगियों को मैदान में उतारेगा।

अन्य 19 देशों के 105 पैरा एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

सऊदी अरब, जर्मनी, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और जल्द ही और देशों के शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा नमिता पंत

पंत