अगले साल विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत…

अगले साल विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत : India to host World Boxing Championship next year

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली । भारत में 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप होगी जबकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी । भारत में कभी पुरूष विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई है लेकिन तीसरी बार महिला चैम्पियनशिप होगी । इससे पहले दिल्ली में 2006 और 2018 में चैम्पियनशिप हो चुकी है ।

यह भी पढ़े :  जानें कौन है जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़? जिन्हें बनाया गया देश का 50वां मुख्य न्यायाधीश… 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कलीता ने कहा ,‘‘ हमें महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है और अब मार्च के आखिर में और अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका आयोजन करेंगे ।’’ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलोव भारत के पहले दौरे पर हैं और उनकी यात्रा के दौरान ही टूर्नामेंट की तारीखें तय होंगी । टूर्नामेंट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जा सकता है ।

यह भी पढ़े :  IND vs ENG T20 WC semi-finals : सेमीफाइनल के पहले आया रोहित का बड़ा बयान, एक बुरा परिणाम… 

भारत ने 2021 में पुरूष चैम्पियनशिप की मेजबानी सर्बिया को गंवा दी थी क्योंकि मेजबानी फीस का भुगतान नहीं हो सका था । पिछली महिला विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने तीन पदक जीते थे जिसमें निकहत जरीन का स्वर्ण पदक शामिल है ।