आज होगा इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला, आठ दिन में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत…

आज होगा इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला, आठ दिन में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत : india vs pakistan match update

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली ।  india vs pakistan match update आज भारत और पाकिस्तान के बीच महासंग्राम होने वाला है। 8 दिनों के भीतर पाक और इंडिया की ये दूसरी भिड़ंत होगी। 4 साल बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीम 8 दिन के भीतर एक दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी। इन दोनों टीमों के मैच को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाते है। टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीआरपी इंडिया पाकिस्तान के नाम से ही टॉप पे चली जाती है।

यह भी पढ़े :  केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का महाप्रदर्शन आज, सीएम भूपेश बघेल सहित सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली 

इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी। 28 अगस्त को भारत और पाक के बीच मैच खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबलें में जहां पाक ने इंडिया को 147 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने बखूबी पूरा किया और आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई। मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। एशिया कप में दुबई की पिच पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल होता है।

और भी है बड़ी खबरें…