India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी…देखिए

India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी...देखिए

India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी…देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 8, 2020 11:05 am IST

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (India vs South Africa) का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन की वापसी हुई है। वहीं बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल को भी वनडे टीम में मौका मिला है। विराट कोहली भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे और वो ही कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा को अब भी आराम दिया गया है क्योंकि वो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व चैंपियन, भ…

भारत की वनडे टीम- विराट कोहली, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।

 ⁠

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महिला फुटबाॅल टीम को नेशनल विजेत…

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा है। चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया। अब सवाल ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है या फिर न्यूजीलैंड में औसत प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है? वैसे मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेले थे जिसके बाद उन्हें आराम देने की खबर है। आखिरी टेस्ट में उनके हाथ में चोट भी लग गई थी।

ये भी पढ़ें: माथे पर बिंदी, साड़ी और स्पोर्ट्स शू के साथ मैदान में उतरीं मिताली …

न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे भी वनडे टीम से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका ही नहीं दिया गया था। अब हार्दिक पंड्या के फिट होने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। केदार जाधव भी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। न्यूजीलैंड में वनडे और टेस्ट सीरीज में बल्ले से नाकाम रहने वाले पृथ्वी शॉ को दोबारा मौका दिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com