भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर ने सुपर फाइटर सीरीज में घाना के अलोटे को हराया

भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर ने सुपर फाइटर सीरीज में घाना के अलोटे को हराया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 05:49 PM IST

बेंगलुरु, 19 मई (भाषा) भारत के फैजान अनवर ने घाना के कपाकपो अलोटे पर 10 दौर के वेल्टरवेट अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।

‘ग्रासरूट मुक्केबाजी और क्राउन मुक्केबाजी’ की मेजबानी में यह ‘सुपर फाइटर सीरीज 3’ का मुख्य आयोजन था।

मूल रूप से कोलकाता के अनवर अब दुबई में रहते है। उन्होंने हर दौर में अपना दबदबा कायम करते हुए दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी।

यूक्रेन के डैनिलो होन्चारू ने डब्ल्यूबीए एशिया मिडिल-ईस्ट सुपर लाइटवेट खिताब जीता। उनके प्रतिद्वंद्वी जब दागिस्तान के रुसलान कामिलोव तीसरे दौर में रिटायर हो गए।

महिला वर्ग में हरियाणा की रानी देवी ने बेलारूस की अलेक्सांद्रा सिटनिकोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

अन्य मुकाबलों में मिजोरम के एफ. जोरमछाना ने बेंगलुरु के हर्ष सरोहा पर एकतरफा जीत दर्ज की।

बेंगलुरु की एक अन्य पेशवर मुक्केबाज कमला रोका ने भी पंजाब की महकप्रीत पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

रोहित चौधरी, अमन बहादुर और रितेश सिंह बिष्ट ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर