भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने डोल ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिताब जीता

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने डोल ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने पोलैंड के यान मालेक को टाइब्रेकर में हराकर दूसरा डोल ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिताब जीत लिया ।

फ्रांस में हुए टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के 7.5 अंक रहने के बाद विजेता का निर्धारण टाइब्रेकर के आधार पर हुआ ।

तमिलनाडु के इरोड के रहने वाले इनियान पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहे । उन्होंने उजबेकिस्तान, मेडागास्कर, तुर्की, फ्रांस और पोलैंड के अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स को हराने के अलावा तीन ड्रॉ खेले ।

टूर्नामेंट में 43 देशों के 39 ग्रैंडमास्टर्स समेत 276 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।

यू्क्रेन के ग्रैंडमास्टर पावेल एजानोव तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना