भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 136वें स्थान पर लुढ़की

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 136वें स्थान पर लुढ़की

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:05 PM IST

नयी दिल्ली,17 अक्टूबर (भाषा) एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैच में सिंगापुर के खिलाफ ड्रॉ और हार के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम शुक्रवार को फीफा रैंकिंग में दो स्थान के नुकसान के साथ 136वें स्थान पर खिसक गई, जो पिछले नौ साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है।

सिंगापुर के खिलाफ ड्रॉ और हार के बाद टीम की 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की उसकी उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

भारतीय टीम पिछली रैंकिंग में 134वें स्थान पर थी लेकिन अब कुवैत से एक स्थान नीचे और बोत्सवाना से एक स्थान ऊपर है।

भारतीय टीम इससे पहले नवंबर 2016 में 137वें स्थान पर थी। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फरवरी 1996 में 94 रही है।

भारत ने एशियाई कप क्वालीफाइंग के तीसरे दौर के सिंगापुर को उसके घरेलू मैदान पर 1-1 से ड्रॉ पर रोका था जबकि उसे अपनी मैदान पर 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा आनन्द मोना

मोना