भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए रवाना

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए रवाना

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 12:07 PM IST

बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) दुनिया के हॉकी खेलने वाले कुछ शीर्ष देशों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ भारतीय पुरुष टीम बृहस्पतिवार को एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए रवाना हुई।

प्रतियोगिता का यूरोपीय चरण सात से 22 जून के बीच नीदरलैंड के एम्सटेलवीन और बेल्जियम के एंटवर्प में होगा।

टीम के रवाना होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘यूरोपीय चरण हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा सामना दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों से होगा। भुवनेश्वर चरण में हमें कुछ मिश्रित परिणाम मिले लेकिन हम तालिका में अच्छी स्थिति में हैं तथा हम इसे और बेहतर बनाएंगे।’’

भारत वर्तमान में प्रो लीग में 15 अंक के साथ इंग्लैंड और बेल्जियम (दोनों के 16 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान इस टूर्नामेंट के माध्यम से अधिकतम अंक हासिल करने और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने पर है।’’

भारत अपने यूरोपीय चरण की शुरुआत सात और नौ जून को नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच के साथ करेगा। टीम इसके बाद 11 और 12 जून को एम्सटेलवीन के वैगनर स्टेडियम में अर्जेंटीना के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इसके बाद टीम 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए एंटवर्प जाएगी और फिर 21 तथा 22 जून को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ दो मैच के साथ अपना अभियान समाप्त करेगी।

उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने प्रतियोगिता के यूरोपीय चरण को टीम के लिए ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों’ के खिलाफ खेलने का सुनहरा मौका बताया।

भाषा

सुधीर

सुधीर