भारतीय निशानेबाजी कोच दीपक दुबे को एशियाई परिसंघ से मिली प्रशंसा

भारतीय निशानेबाजी कोच दीपक दुबे को एशियाई परिसंघ से मिली प्रशंसा

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 03:19 PM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 03:19 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा ) भारतीय निशानेबाजी टीम से जु़ड़े सीनियर राइफल कोच दीपक कुमार दुबे को श्रीलंका और इंडोनेशिया में शीर्ष निशानेबाजों और कोचों के लिये एशियाई युवा और कोचिंग शिविर आयोजित करने के लिये एशियाई निशानेबाजी परिसंघ से प्रशंसा मिली है ।

ओलंपियन राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार की सफलता के सूत्रधार रहे दुबे ने कोलंबो में (20 से 28 जून) और जकार्ता में (एक से 11 जुलाई ) शिविर का आयोजन किया ।

एएससी ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण से उनकी सेवाओं का अनुरोध किया था ।

दुबे ने कहा ,‘‘ मैने एशिया के शीर्ष निशानेबाजों और कोचों के लिये सत्र का आयोजन किया । एएससी ने मेरी सेवाओं के लिये अनुरोध किया था जो मेरे लिये बड़ी बात है ।’’

दुबे के प्रशस्ति पत्र में एएससी ने लिखा ,‘‘ हम हाल ही में संपन्न 11वें और 12वें एशियाई युवा और युवा कोचिंग शिविर के दौरान आपक प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिये आपकी प्रशंसा करते हैं । ’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर