ठाणे, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 10.88 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त की है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने आठ दिसंबर को कल्याण क्षेत्र में एक कमरे पर छापा मारा और वहां रहने वाले व्यक्ति के पास से 108.8 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। अधिकारी के अनुसार मेफेड्रोन की कीमत 10.88 लाख रुपये है।
अधिकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास से देसी पिस्तौल बरामद की गई, उसकी पहचान अकीब इक़बाल बगवान के रूप में हुई है। बगवान ने पुलिस को बताया कि यह हथियार उसने भारत शत्रुघ्न यादव नामक व्यक्ति से खरीदा था।
सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तर्मले ने कहा, “हमने यादव का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कारतूस बरामद किया गया है।”
तर्मले ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मानपाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश