दिल्ली में चांदी 2,400 रुपये उछलकर 1.94 लाख प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दिल्ली में चांदी 2,400 रुपये उछलकर 1.94 लाख प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 2,400 रुपये बढ़कर 1,94,400 रुपये प्रति किलोग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गईं।

वहीं स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90 रुपये बढ़कर 2,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। रुपये में कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ चांदी में तेजी आई।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को चांदी 11,500 रुपये बढ़कर 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रही थी।

इस वर्ष की शुरुआत से, चांदी 1,04,700 रुपये यानी 116.72 प्रतिशत चढ़ी है। 31 दिसंबर, 2024 को यह 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत हाजिर और निवेश मांग की वजह से बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू कीमतों में तेजी का कारण बाजार में कम आपूर्ति, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में रिकॉर्ड तेजी और भारतीय रुपये का कमजोर होना है।

परमार ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति की कमी, चीन से लगातार ज्यादा मांग और औद्योगिक खपत में बढ़ोतरी की वजह से इस साल लाभ के मामले में चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया।

परमार ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में, हाजिर चांदी की कीमत में अच्छी तेजी दिख रही है और आने वाले दिनों में इसके 2,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।’’

स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90 रुपये बढ़कर 2,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

सर्राफा संघ के अनुसार, सोना 1,32,490 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछली बार यह 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 15.55 डॉलर या 0.37 प्रतिशत टूटकर 4,213.12 डॉलर प्रति औंस रहा।

हाजिर चांदी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही, जो 1.06 डॉलर यानी 1.71 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 62.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। चांदी 31 दिसंबर, 2024 को 28.97 डॉलर प्रति औंस थी इस साल अब तक इसमें 33.91 डॉलर यानी 117.06 प्रतिशत बढ़ा है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के जिंस शोध प्रमुख, हरीश वी ने कहा, ‘ महंगाई के बने रहने के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुख्य ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती के फैसले ने कीमती धातुओं में तेजी की धारणा को और मजबूत किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘सर्राफा पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, इस नीति में बदलाव से तेजी को और बढ़ावा मिला है, क्योंकि निवेशक आर्थिक अनिश्चितता और महंगाई के दबाव के बीच सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की तलाश कर रहे हैं।’’

हरीश ने आगे कहा कि ब्याज दर कटौती के बाद डॉलर के कमजोर होने से सोने और चांदी की कीमतों को और समर्थन मिल रहा है, क्योंकि कमजोर डॉलर इन धातुओं को दुनिया भर के खरीदारों के लिए ज्यादा सस्ता बनाता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण