पिंक लेडीज़ कप में कोरिया से हारी भारतीय टीम

पिंक लेडीज़ कप में कोरिया से हारी भारतीय टीम

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 04:41 PM IST

शारजाह, 26 फरवरी (भाषा) भारत की सीनियर महिला टीम बुधवार को यहां अल हमरिया स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में पिंक लेडीज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच में कोरिया से 0-3 से हार गई।

फीफा रैंकिंग में 20वें स्थान पर मौजूद कोरियाई टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी।

कोरिया की तरफ से चोई यूजुंग (आठवें) और चोई डागयेओंग (27वें) ने पहले हाफ में गोल किए। उसकी तरफ से तीसरा गोल मुन यूनजु ने 81वें मिनट में किया।

भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले। उसने अपने पहले मैच में जॉर्डन को हराया था लेकिन इसके बाद उसे रूस और कोरिया से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा

पंत मोना

मोना