अंताल्या (तुर्की), 21 अप्रैल (भाषा) भारत के एथलीट रविवार को यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में प्रभावित करने में असफल रहे और कोई भी एथलीट जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सका।
सभी 10 खिलाड़ियों ने पुरुषों और महिला वर्ग (प्रत्येक में पांच पांच) की 20 किमी स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया। केवल सर्विन सेबेस्टियन ही एकमात्र भारतीय थे जो शीर्ष 20 में शामिल रहे और वह भी इस साल अपने ‘टाइमिंग’ से काफी दूर रहे।
राम बाबू दो किमी के बाद ही बाहर हो गये, उन्होंने स्लोवाकिया में 1:20:00 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ओलंपिक पुरुष 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा का क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया था।
वहीं सेबेस्टियन, विकास सिंह, परमजीत सिंह और सूरज पंवार अच्छे मौसम के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
सेबेस्टियन ने 1:21.39 सेकेंड का समय निकला जो 1:20.10 सेकेंड के पेरिस क्वालीफिकेशन समय और जनवरी में इंडियन ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता में ओलंपिक क्वालीफिकेशन मानक हासिल करने वाले 1:20.03 सेकेंड के समय से काफी दूर था।
विकास सिंह 76 एथलीट में 23वें और सूरज पंवार 40वें स्थान पर रहे।
अर्शप्रीत सिंह 1:33.39 सेकेंड के समय से 66वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में पेरिस स्थान हासिल करने की पांच भारतीय दावेदारों में से कोई भी ओलंपिक के 1:29:20 सेकेंड के कट-ऑफ समय के करीब नहीं पहुंच सकी।
पूजा कुमावत 1:40.27 सेकेंड के समय से 42वें स्थान से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। मंजू रानी 43वें और मोकावी मुथुराथिनाम 44वें स्थान पर रहीं।
अन्य भारतीय रमनदीप कौर 63 एथलीट में 49वें और पायल 50वें स्थान पर रहीं।
अब प्रियंका गोस्वामी और अक्षदीप सिंह की जोड़ी से कुछ उम्मीदें लगी हैं जिनके मिश्रित पैदल चाल स्पर्धा में पेरिस कोटा हासिल करने की उम्मीद है। दोनों पहले ही व्यक्तिगत स्पर्धा में पेरिस के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
मिश्रित स्पर्धा में एक अन्य जोड़ी मुनीता प्रजापति और परमजीत सिंह हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना