विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण के बाद भारत के कंपाउंड तीरंदाजों की नजरें ओलंपिक पर

विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण के बाद भारत के कंपाउंड तीरंदाजों की नजरें ओलंपिक पर

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 09:09 PM IST

(संस्कृति गौबा )

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष कंपाउंड तीरंदाजी टीम का फोकस आगामी एशियाई चैम्पियनशिप और ओलंपिक में पदक जीतने पर है ।

भारत ने हाल ही में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में पुरूष टीम वर्ग में स्वर्ण और मिश्रित टीम में रजत पदक जीता ।

पुरूष टीम में ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी ने फाइनल में फ्रांस को हराया ।

प्रथमेश ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ हमने विश्व चैम्पियनशिप के लिये काफी तैयारी की थी और चैम्पियनशिप से पहले कोरिया में कुछ दिन अभ्यास करने का भी फायदा मिला ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है । हम इसके बाद एशियाई चैम्पियनशिप खेलेंगे जिस पर पूरा फोकस है । ओलंपिक हम सभी का लक्ष्य है ।’’

ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिश्रित टीम में भी रजत पदक जीतने वाले ऋषभ ने कहा ,‘‘ हम नवंबर में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । अगले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना भी लक्ष्य है । हम 2028 ओलंपिक की भी तैयारी कर रहे हैं ।’’

ज्योति ने कहा ,‘‘ यह मिश्रित टीम में दूसरा रजत पदक है । हमने काफी अभ्यास किया था और अंत तक जुझारूपन नहीं छोड़ा । अभी ओलंपिक में तीन साल है लेकिन उससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप, विश्व कप और एशियाई खेल हैं लिहाजा हम कदम दर कदम आगे बढेंगे ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता