बाली (इंडोनेशिया) 23 दिसंबर (भाषा) इंडोनेशिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। यह कारनामा उन्होंने कंबोडिया के खिलाफ अपनी टीम की 60 रन की जीत के दौरान किया।
आठ मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में सातवें गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करते हुए प्रियंदना ने सिर्फ एक ओवर में एक रन पर पांच विकेट झटक कर शानदार प्रदर्शन किया।
प्रियंदना ने इससे पहले इंडोनेशिया के लिए पारी का आगाज करते हुए छह रन बनाए थे। इंडोनेशिया ने पहले टी20 मैच में पांच विकेट पर 167 रन बनाये।
जिसके जवाब में कंबोडिया की टीम 16 ओवर में 107 रन पर आउट हो गयी। कंबोडिया ने 15वें ओवर तक पांच विकेट गंवाये थे लेकिन प्रियंदना ने 16वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन (37), निर्मलजीत सिंह (0) और चान्थोउन रथनाक (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की। ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि उन्होंने इसके बाद वाइड गेंद फेंकी। मोंगदारा सोक (0) और पेल वन्नक (0) को आखिरी दो गेंदों पर आउट करके उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
‘ईएसपीएनक्रीकइंफो’ के अनुसार पुरुषों के टी20 में इससे पहले दो बार एक ओवर में पांच विकेट लिए गए हैं।
अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे टी20 कप में यूसीबी-बीसीबी एकादश के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच विकेट लिए थे, जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु मिथुन ने 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक की ओर से खेलते हुए एक ओवर में पांच विकेट लिए थे।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर