चोटिल थीम मालोरका चैम्पियनशिप से हटे

चोटिल थीम मालोरका चैम्पियनशिप से हटे

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 05:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मालोरका ( स्पेन), 23 जून ( एपी ) पांचवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को दाहिनी कलाई में दर्द के कारण मालोरका चैम्पियनशिप से पीछे हटना पड़ा ।

यह टूर्नामेंट विम्बलडन से एक सप्ताह पहले खेला जा रहा है ।

अमेरिकी ओपन चैम्पियन थीम उस समय एड्रियन मानारिनो से 5 . 2 से आगे चल रहे थे । उन्होंने कलाई पर पट्टी बंधवाई लेकिन आगे खेल नहीं सके ।

एपी मोना

मोना