केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - April 1, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - April 1, 2023 / 05:27 PM IST

मोहाली, एक अप्रैल ( भाषा ) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

पंजाब किंग्स :

प्रभसिमरन सिंह का रहमनुल्लाह गुरबाज बो साउदी 23

शिखर धवन बो वरूण चक्रवर्ती 40

भानुका राजपक्षे का रिंकू सिंह बो उमेश यादव 50

जितेश शर्मा का यादव बो साउदी 21

सिंकदर रजा का राणा बो नारायण 16

सैम करन नाबाद 26

शाहरूख खान नाबाद 11

अतिरिक्त : 04

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन

विकेट पतन : 1-23, 2-109, 3-135, 4-143, 5-168

गेंदबाजी :

उमेश यादव 4-0-27-1

टिम साउदी 4-0-54-2

सुनील नारायण 4-0-40-1

वरूण चक्रवर्ती 4-0-26-1

शार्दुल ठाकुर 4-0-43-0

जारी भाषा नमिता पंत

पंत