IPL 2023 PBKS vs LSG
IPL 2023 PBKS vs LSG: मोहाली के मैदान में पंजाब और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में रनो की बारिश देखी गई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाएं जो की आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं। मार्क्स स्टोइनिस, मायर्स, बडोनी और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की। इस तरफ उन्होंने पंजाब के सामने 254 रनो का पहाड़ सा लक्ष्य रखा।
एक्ट्रेस ने डीप नेक सिजलिंग गाउन पहन गिराई बिजलियां, अपने सेक्सी अवतार से यूजर्स का किया हाल बेहाल
अपराजिता के फूलों के इन उपायों से मिलती है मां लक्ष्मी और शनिदेव की कृपा, नहीं होगी पैसों की कमी…
IPL 2023 PBKS vs LSG: वही दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कप्तान धवन महज एक रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। तीसरे क्रम पर आयें अथर्व ने हाथ खोले और 36 बॉल पर 66 रन बनाये। हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया। पंजाब ने 19वें ओवर तक 201 रन बना लिए थे। और फिर आखिरी ओवर में पूरी टीम भी ऑल आउट हो गई। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।