IPL 2026: किसे मिली सबसे मोटी रकम? 10 टीमों ने अपने-अपने महाबली खिलाड़ियों को दिया तगड़ा दाम, देखिए कौन बना मेगा मनी-स्टार? लिस्ट आई सामने

IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है। इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज LSG ने दिया है, जिसने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में रिटेन कर नया इतिहास बना दिया है। सभी 10 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आते ही फैंस में उत्साह बढ़ गया है।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 03:10 PM IST

(IPL 2026 / Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी होते ही फैंस में उत्साह बढ़ गया।
  • LSG ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में रिटेन करके नया इतिहास बनाया।
  • पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

IPL 2026: आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने-अपने सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिटेंशन फाइनल कर दिया है। इस बार कई टीमों ने बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।

ऋषभ पंत बने IPL इतिहास की सबसे महंगी रिटेंशन डील

रिटेंशन प्रक्रिया में सबसे बड़ा धमाका लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने किया। टीम ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में रिटेन कर IPL इतिहास की सबसे कीमती डील कर दी। यह फैसला सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।

मिनी ऑक्शन पर टिकी निगाहें

हर बार की तरह इस सीजन में भी रिटेंशन लिस्ट ने फैंस को चौंका दिया है। अब सभी की नजरें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन पर हैं, जहां टीमों के बीच खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बोली लग सकती है और कई नए सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।

किस टीम ने किस पर लगाया सबसे बड़ा दांव?

रिटेंशन लिस्ट में इस बार नए चेहरों ने एंट्री की है जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी जगह पक्की कर ली। यहां देखें सभी 10 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी सूची:

टीम खिलाड़ी कीमत/सैलरी
LSG ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये
PBKS श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये
SRH हेनरिक क्लासेन 23 करोड़ रुपये
RCB विराट कोहली 21 करोड़ रुपये
CSK संजू सैमसन / ऋतुराज गायकवाड़ 18 करोड़ रुपये
RR यशस्वी जायसवाल 18 करोड़ रुपये
MI जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये
DC अक्षर पटेल 16.50 करोड़ रुपये
GT जोस बटलर 15.75 करोड़ रुपये
KKR रिंकू सिंह 13 करोड़ रुपये

लखनऊ और पंजाब सबसे आगे, KKR ने रिंकू सिंह पर जताया भरोसा

इस बार रिटेंशन खर्च के मामले में लखनऊ और पंजाब सबसे आगे दिखे। वहीं KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन कर उन पर पूरा भरोसा जताया है। सभी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को साथ रखते हुए अगले सीजन के लिए अपनी रणनीति साफ कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें:

IPL 2026 में सबसे महंगा रिटेन किया गया खिलाड़ी कौन है?

सबसे महंगा रिटेन खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिन्हें LSG ने 27 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

किस टीम ने सबसे ज्यादा खर्च किया?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस बार सबसे ज्यादा राशि अपने स्टार खिलाड़ियों पर खर्च की।

क्या रिटेंशन लिस्ट में कोई नया बड़ा नाम शामिल हुआ?

जी हाँ, श्रेयस अय्यर (PBKS) और हेनरिक क्लासेन (SRH) इस बार बड़ी रकम में रिटेन किए गए हैं।

KKR ने कौन-सा खिलाड़ी सबसे ऊँची कीमत पर रिटेन किया?

KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

अब आगे क्या होगा-मिनी ऑक्शन कब है?

अब फैंस की निगाहें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन पर हैं, जहाँ नई बोली और बड़े फैसले देखने को मिलेंगे।