इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ईशान किशन, सामने आई ये बड़ी वजह…

इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ईशान किशन, सामने आई ये बड़ी वजह : Ishaan Kishan will not play in this tournament

इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ईशान किशन, सामने आई ये बड़ी वजह…
Modified Date: June 14, 2023 / 11:29 pm IST
Published Date: June 14, 2023 10:38 pm IST

नयी दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है लेकिन ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिये पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापिस ले लिया है । भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे । पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा ,‘‘ वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम में था और केएस भरत अंतिम एकादश में चुना गया तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं ।’’

यह भी पढ़े : अचानक रद्द हुआ अमित शाह का दौरा, शामिल होने वाले थे इस कार्यक्रम में , सामने आई ये बड़ी वजह… 

उन्होंने कहा ,‘‘ वह सीमित ओवरों में भारत के लिये लगातार खेलता आया है तो उसे कप्तानी मिलनी थी । चक्रवर्ती ने फोन पर उससे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता । हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं । बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता ।’’ उनकी जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया ।

 ⁠

यह भी पढ़े : Kolkata Airport Fire : इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर 

 


लेखक के बारे में