सीसीआई स्नूकर में इशप्रीत और पंकज आडवाणी के बीच होगा खिताबी मुकाबला

सीसीआई स्नूकर में इशप्रीत और पंकज आडवाणी के बीच होगा खिताबी मुकाबला

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 10:40 PM IST

मुंबई, आठ मार्च (भाषा) इशप्रीत सिंह चड्ढा और एशियाई चैंपियन पंकज आडवाणी यहां 13.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले अखिल भारतीय सीसीआई स्नूकर क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

यह दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पीएसपीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आडवाणी यहां जीत हासिल करके खिताब की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे।

आडवाणी ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में रेलवे के फैसल खान को 6–1 ( 88-8, 70-49, 74-42, 63-14, 31-71, 74-0, 71-22) से जबकि चड्ढा ने रेलवे के ही कमल चावला को 6-3 (68-75, 87-46, 64-58, 67-8, 64-57, 41-82, 78-19, 33-72, 54-40) से हराया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता