Home » Breaking News » CM Vishnudev Sai's first public interaction program
Bangladesh visa halt India | Photo Credit: IBC24
रायपुर
दिल्ली से रायपुर पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल.
जम्बूरी मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा-
वैधानिक अध्यक्ष होने के नाते मैंने विसंगतियों को उठाया.
हमारी परिषद ने स्थगित करने का निर्णय लिया था.
मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की जो घोषणा सरकार ने की है वो वैधानिक नहीं है
मैंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ लोगों के नॉलेज में पहले ही लाया था कि अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है और अगर मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी तो कोर्ट जाऊंगा, और मैं कोर्ट गया हूं.
टीएस सिंहदेव के बयान कि बृजमोहन अग्रवाल की स्थिति देखकर दुःख होता है पर बृजमोहन अग्रवाल का इशारों-इशारों में बड़ा बयान, कहा-
मेरी स्थिति पर किसी को दुखी और खुश होने की जरूरत नहीं है, मैं अपनी स्थिति को बनाना जनता हूं......
रायपुर
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन रायपुर पहुंचे
राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर कहा, कोई विवाद नहीं है
रेंजर रोवर्स की जंबूरी है, अपनेआप में खास है
बेवजह का विवाद खड़ा किया गया
सबको अपना पर्सनल इगो छोड़ कर आगे आना चाहिए, काम करना चाहिए
स्थानीय स्तर का विवाद है, राष्ट्रीय स्तर पर हमे कोई लेना देना नहीं है
प्रदेश की संस्था के अध्यक्ष कौन होगा पर बोले
अध्यक्ष कौन होगा ये नियम से तय होता है, कई राज्यों में विवाद है, लेकिन उससे हमे कुछ नहीं लेना
आगे की स्थित सरकार देखेगी
कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है, हमारी सीएम से चर्चा हो गई है
बृजमोहन अग्रवाल के कोर्ट जाने वाले सवाल पर सिर्फ इतना बोले है, कोर्ट अपना काम करेगा, जिसको जाना है जाए
रायपुर ब्रेकिंग
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन रायपुर पहुंचे
राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर कहा, कोई विवाद नहीं है
रेंजर रोवर्स की जंबूरी है, अपनेआप में खास है
बेवजह का विवाद खड़ा किया गया
सबको अपना पर्सनल इगो छोड़ कर आगे आना चाहिए, काम करना चाहिए
स्थानीय स्तर का विवाद है, राष्ट्रीय स्तर पर हमे कोई लेना देना नहीं है
प्रदेश की संस्था के अध्यक्ष कौन होगा पर बोले
अध्यक्ष कौन होगा ये नियम से तय होता है, कई राज्यों में विवाद है, लेकिन उससे हमे कुछ नहीं लेना
आगे की स्थित सरकार देखेगी
कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है, हमारी सीएम से चर्चा हो गई है
देवास-
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान
आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान चलेगा
आम जन की समस्या का करेंगे निराकरण :देवड़ा
आम जन के बीच जाकर निराकरण करेंगे :देवड़ा
सरकार जनता की, जनता के लिए है :देवड़ा
कोई गलती करेगा तो उसको सजा भी मिलेगी :देवड़ा
शुरुवात देवास जिले से करेंगे :देवड़ा
महासमुंद DEO विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस
कुत्ते का नाम "शेरू या राम" के सवाल पर भेजा नोटिस
चौथी की परीक्षा में पूछा गया था यह सवाल
लोक शिक्षण संचालनालय संचालक ने नोटिस में लिखा
कुत्ते के नाम के विकल्प में भगवान राम का नाम शामिल करना आपत्तिजनक
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विकल्प: DPI
शासन और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई: DPI
रायपुर...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला...
EOW ने कोर्ट में किया चालान पेश...
चैतन्य बघेल के खिलाफ 8वां अभियोग पत्र किया पेश...
ACB/EOW जांच में आबकारी विभाग में वसूली तंत्र (सिंडिकेट) को खड़ा करने तथा उसके समन्वय एवं संरक्षक के रूप में हुआ खुलासा...
चैतन्य बघेल द्वारा 200 से 250 करोड़ रूपये घोटाले की रकम मिलने के मिले सबूत...
चैतन्य बघेल ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन के विभिन्न फर्मो में, अपने हिस्से की रकम को प्राप्त कर बैंकिंग चैनल के माध्यम से निर्माणाधीन रियल ईस्टेट परियोजनाओं में किया इनवेस्ट...
बड़ी मात्रा में अपने पारिवारिक मित्रों, सहयोगियों के जरिये घोटाले की रकम बैंकिंग चैनल के जरिये से प्राप्त कर उसका निवेश करना पाया गया....
EOW जांच में आबकारी घोटाले की रकम करीब 3074 करोड़ रूपये का होना पाया गया...
आने वाले दिनो की जांच में पूरा घोटाला 3500 करोड़ रूपये से अधिक पहुंचने की संभावना...
ग्वालियर
वॉल पेंटिग पर अश्लीलता करने का मामला,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दिए जांच के आदेश,
दीवार को सफेद कलर से पौतने के दिए आदेश,
पुलिस को CCTV कैमरों की जांच के आदेश,
छेड़छाड़ करने वाले युवक खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश,
महिलाओं की योग मुद्राओं की पेंटिंग्स से की अश्लीलता,
जयविलास पैलेस के बाहर की दीवार थी पेंटिग,
AMI शिशु मंदिर स्कूल की दीवार पर थी पेंटिग।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी झटका,
मोहना में आक्रोश रैली ओर जंगी प्रदर्शन को नहीं मिली अनुमति,
प्रशासन ने नहीं अनुमति,
सुरक्षा कारणों ओर धारा 163 का हवाला देकर नहीं अनुमति,
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह बोले....
हमनें प्रशासन को बोला था, अगर कुछ गलत होता है, तो हम जिम्मेदार होगे, फिर भी परमिशन नहीं दी है,
अभी हमने कल की रैली स्थागित कर दी है,
आगे फिर करेगें- अशोक सिंह
जबलपुर- नर्मदा के गौरीघाट मार्ग और तालाबों के फिरेंगे दिन
अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकले PWD मंत्री राकेश सिंह
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, राजस्व अधिकारियों के साथ निरीक्षण के बाद बोले मंत्री
सरयू की तर्ज पर विकसित होगा गौरीघाट
गौरीघाट से शंकराचार्य चौक मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण
सूपाताल और सूरजताल का भी होगा सौंदर्यीकरण
पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे दोनों तालाब : मंत्री राकेश सिंह
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिवसीय प्रवास पर आएं,
अटल एक्सप्रेसवे की बाधाओं को हमने दूर किया है,
जल्द से जल्द औद्योगिक क्रांति आ सके,
सोमनाथ मंदिर को हजार साल हो गए है,
जिन आक्रताओं ने बार-बार मंदिर को नष्ट करने का प्रयास किया गया,
मोहम्मद गजनवी उसके गेट तक को लाहौर ले गया था,
सोमनाथ का मंदिर आक्रांताओं का शिकार होने के बाद भी देश का नक्षत्र की तरह है,
17 बार आक्रमण हुए है,
महादजी सिंधिया का भी सोमनाथ मंदिर को लेकर बड़ा योगदान है,
मोहम्मद गजनवी मंदिर के गेट को लाहौर ले गया था,
लेकिन उन गेटों को लाने के काम, लाहौर में भगवा झंडा गड़ाने का काम महादाजी सिंधिया ने किया था,
दिल्ली से पूरे देश में भगवा झंडा गढ़कर 32 साल तक राज्य किया हैं - सिंधिया
SIR पर कांग्रेस के आरोप पर बोले सिंधिया....
चित भी मेरी, पट भी मेरी, यह नहीं चलेगा,
चुनाव जीत जाते हैं, तो सही है, नहीं जीते तो फिर सब कुछ बुरा है, यह सब नहीं चलेगा - सिंधिया
मंडला-
आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस
'डायल 112' पर तैनात आरक्षक पर किया था हमला
वर्दी फाड़कर आरक्षक के साथ किया था मारपीट
गांव में विवाद सुलझाने के दौरान किया था हमला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार
घुघरी पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
भोपाल......
भोपाल में गौ मांस मामले पर सियासत.....
भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का बयान....
गोवंश की रक्षा के लिए,संरक्षण के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है....
गौ वंश और गौ मांस से जुड़े प्रकरण पर व्यापक कार्रवाई होगी....
सख्त कानून है लेब में परीक्षण के बाद रिपोर्ट आती है,आरोपियों को जेल भेजा जाएगा...
गौ तस्करी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा,सख्त कार्रवाई होगी...
भोपाल के मामले में भी सख्त कार्रवाई होगी....
बिलासपुर-
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला
सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई पूरी
ऑर्डर को रखा गया रिजर्व
फैसला आने तक याचिकाकर्ता को मिली अंतरिम राहत
13 जनवरी को सुनाया जाएगा निर्णय
सौम्या ने लगाई है अग्रिम जमानत अर्जी
ACB, EOW के प्रोडक्शन वारंट के मामले में अर्जी
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी
इंदौर : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दो आरोपी,
धार से इंदौर डिलीवर करने आए थे दोनों युवक
40 नग चाइनीज मांझा किया जप्त
दोनों युवक धार के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले
चन्दननगर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
रायपुर
कांग्रेस की पार्टिकल अफेयर कमेटी की बैठक खत्म ,
मनरेगा को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन की बनी रणनीति ,
एक दिन उपवास रख भी किया जाएगा विरोध प्रदर्शन ,
जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू ,
सचिन पायलट कर रहे जिलाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा
जबलपुर- हैलमेट चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला
BJP नेता और पूर्व महापौर प्रभात साहू के हंगामे पर याचिका
पूर्व महापौर पर कार्यवाई की बजाय पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने को चुनौती
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
लार्डगंज थाना प्रभारी को आगामी सुनवाई में हाजिर होने के निर्देश
HC ने 20 जनवरी को तय की अगली सुनवाई।
इंदौर कलेक्टर के संघ कार्यालय जाने पर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने कहा
इंदौर में भाजपा सरकार और प्रशासन सरकार नहीं, सर्कस चला रहे हैं।
इंदौर में जहरीले पानी से 20 लोगों की मौत हो गई और इसके बावजूद इंदौर के महापौर तथा कलेक्टर देर रात RSS के कार्यालय में बैठक करने गए।
क्या इंदौर के अधिकारी अब सरकार की जगह RSS के लिए काम करेंगे?
शिवपुरी-
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बुजुर्ग का हंगामा
जमीन विवाद को लेकर डीपी पर चढ़ा बुजुर्ग
बुजुर्ग ने अपने भाईयों पर जमान हड़पने का लगाया आरोप
पुलिस ने समझाइश देकर बुजुर्ग को नीचे उतारा
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
जशपुर- नाबालिक से रेप का आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगा ले गया था आरोपी
तेलंगाना के मेदक जाकर पुलिस ने नाबालिक को कराया मुक्त
तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करडेगा चौकी का मामला
भोपाल
ट्रक में पकड़ा गया मांस निकला गौमांस..बड़े पैमाने पर भोपाल में गायों को उतारा गया मौत के घाट
सैंपल की जांच में हुआ खुलासा.. अब आई रिपोर्ट...
18 दिसम्बर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जहांगीराबाद इलाके में पकड़ा था ट्रक....
ट्रक में लोड थे 26 टन मांस के पैकेट...
विरोध के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक किया था जब्त..
सैंपल की अब आई रिपोर्ट, स्लाटर हाउस सील, दो आरोपी गिरफ्तार...
पुलिस जुटी जांच में-26 टन में कितना गौमांस
भोपाल: देश में पहली बार फ्लोटिंग स्टेज पर होगा भव्य लॉन्चिंग इवेंट...
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज़......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़े तालाब पर शाम 6 बजे करेंगे लॉन्चिंग...
मुख्यमंती करेंगे यूथ गेम्स के मैस्कॉट,एंथम, लोगो और जर्सी की लॉन्चिंग...
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमी पर देखी व्यवस्था...
4 के वॉटर प्रोजेक्शन,हाई क्वालिटी डिस्प्ले,टॉर्च लाइटिंग के माध्यम से फायर वर्क,लार्जर देन लाइफ 20 फीट की जर्सी होगा आकर्षण का केंद्र...
देश में पहली बार खेल विभाग और खेल संघ साथ मिलकर कर रहे खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन...
4 चरणों मे होगी 28 खेलो की प्रतियोगिताएं...
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएँ 12 से 16 जनवरी 2026..
जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ 16 से 20 जनवरी 2026.....
संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ 21 से 25 जनवरी 2026...
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएँगी...
31 जनवरी तक चलेंगी प्रतियोगिताएं......
बलरामपुर- IBC24 की खबर का असर
राशन घोटाला मामले में प्रशासन की टीम पहुंची गांव
नरसिंहपुर में हितग्राहियों को दिया जा रहा राशन
हितग्राहियों को दिसंबर का दिया जा रहा है राशन
सेल्समैन को जांच के बाद हटाने के दिए गए निर्देश
अंगूठा लगवाने के बाद 300 हितग्राहियों को नहीं दिया था राशन
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
रायपुर: कांग्रेस के प्रभारी सचिव सचिन पायलट पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट,
सचिन पायलट ने कहा,
भारत सरकार ने मनरेगा को खतम करने का काम किया है,
जो लोगों को सौ दिन का रोजगार मिलता था ,उसे खत्म किया,
पहले सौ प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी लेकिन अब नहीं होगा,
पहले ग्राम पंचायतें निर्णय लेती थीं,अब इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया,
फंड भी कंट्रोल किया है,
बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहता हूं ,
आप उसका रेट बढ़ाते लेकिन आपने इसे खत्म किया,
गरीब जनता की सुरक्षा कवच पर प्रहार किया गया है ,
पहली बार ऐसा उल्टा हुआ है की महात्मा गांधी के नाम की योजना को बदला गया ,
बिलासपुर- अतिक्रमण के खिलाफ निगम का एक्शन
सरकंडा बसोड मोहल्ले में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर
कार्रवाई को लेकर विवाद की स्थिति बनी
अतिक्रमणकारियों ने किया कार्रवाई का विरोध
25-30 अवैध कब्जाधारियों पर होनी है कार्रवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ीं...
अमित बघेल के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज...
धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में वैमनस्य फैलाने के आरोप में FIR दर्ज…
सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल और अग्रसेन महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप…
सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल वीडियो के आधार पर FIR दर्ज...
महाराष्ट्र के उल्हासनगर थाने में FIR दर्जकर नंबरी के लिए पहुंचा देवेन्द्र नगर थाना...
अमित बघेल के खिलाफ देवेन्द्रनगर,कोतवाली और तेलीबांधा थाना में 6 से ज्यादा FIR है दर्ज...
देवेन्द्र नगर थाना पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच...
इंदौर : भागीरथपुरा में घरों तक पहुंचाई जा रही किराना राशन किट,
बड़ी संख्या में राहत सामग्री के पैकेट तैयार कर क्षेत्रीय कम्युनिटी हॉल में रखे गए
दाल चावल तेल मसाले आटा सहित अन्य सामग्रियां पॉलिथीन में पैक कर बड़ी संख्या में रखे गए,
भाजपा कार्यकर्ता और अन्य जनप्रतिनिधि हर घर तक पहुंचाएंगे राशन
ग्वालियर
सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,
बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है आरोपी,
मुरार के सुरैयापुरा का वीडियो,
घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल,
मुरार थाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी।
*इंदौर की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा खुलासा..*
*उमंग सिंघार ने जारी की पानी की हकीकत पर बनी शॉर्ट फिल्म*
उमंग सिंघार - इंदौर की घटना की जिम्मेदार जवाबदारी लेने तैयार नहीं है,मेयर पर दर्ज हो FIR...
सरकार की नाकामियों ने मां नर्मदा को भी दूषित कर दिया,देश में हिंदू मुस्लिम का माहौल बनाकर मुद्दे से भटकाते हैं..
*इंदौर को 8 बार स्वच्छता के लिए अवार्ड मिला इसमें भी गड़बड़ है*
कागजों की गड़बड़ी की गई है, में जिम्मेदारी से कह सकता हूं इसमें फर्जीवाड़ा हुआ..
सरकार मौतों के आंकड़े छुपाना चाहती है, क्या मुआवजा राशि छुपाना चाहते हैं..
भागीरथपुरा में किसी को राहत राशि मिली किसी को नहीं।।
*सेंपल रिपोर्ट में ऐसे बैक्टेरिया मिले जो मल में होते हैं,मल वाले पानी को पिला रही थी सरकार..*
कैलाश विजयवर्गीय हो, मुख्यमंत्री खुद प्रभारी हैं..क्या अपने आप से चेहरा मिला सकते हैं..
अधिकारियों से कहना चाहता हूं हजारों करोड़ का करप्शन हो रहा है..
टेंडर में क्या कमिशन नहीं सेट हो पा रहा था,नगरीय प्रशासन मंत्री, मेयर, सीएम क्या कर रहे थे..
इंदौर में लोगों की दूषित पानी के कारण किडनी खराब हो रही हैं..
भोपाल.....
युवा दिवस के रूप में मनेगा स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस...
12 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार...
विद्यार्थियों को बताया जाएगा योग, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का महत्व..
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश...
सुबह 9 बजे से 10:30बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश रेडियो के जरिए होगा प्रसारित....
हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश...
कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद.....
सामूहिक सूर्य-नमस्कार में क्लास 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे शामिल..…
भोपाल
Cmho मनीष शर्मा ने nsui उपाध्यक्ष पर बतमीजी करने का लगाया आरोप
रवि परमार पर सीएमएचओ और अन्य कर्मचारियों से बदतमीजी करने का लगाया आरोप
ऑफिस में घुसकर गली गलौच करने का लगाया आरोप
कल देर शाम की बताई जा रही घटना
सीएमएचओ ने पुलिस को सूचना देकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही
जशपुर: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी
कार रिवर्स करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में 1 नाबालिग घायल, इलाज जारी
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
घटना के दौरान नाबालिग कर रहा था कार ड्राइव
कुनकुरी थाने के NH 43 की घटना
जबलपुर- प्रसिद्ध साहित्यकार ज्ञानरंजन का निधन
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन
बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे 89 वर्षीय ज्ञानरंजन
साहित्य भूषण सम्मान सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से थे सम्मानित
विदेशी सिलेबस में भी शामिल थीं ज्ञानरंजन की कहानियां
आज गौरीघाट मुक्तिधाम में किया जाएगा ज्ञानरंजन का अंतिम संस्कार
ज्ञानरंजन के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर।
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन आज,
जनदर्शन में उमड़ी भीड़,सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग पहुंचे CM हाउस ,
सीएम हाउस के सामने लोगों की लंबी कतारें,
अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रही जनता ,
जबलपुर- जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बदला नाम
अब 'मूकमाटी एक्सप्रेस' के नाम से जानी जाएगी ट्रेन
आचार्य विद्यासागर की प्रसिद्ध रचना 'मूकमाटी' पर रखा गया नाम
सांसद आशीष दुबे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी नामकरण की मांग
जबलपुर- सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या का मामला
गोहलपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
दोस्तों ने ही की थी दोस्त की हत्या
*दोस्तों ने शराब लाने मृतक को दिए थे 500 रु*
शराब लाने की बजाय मृतक ने अपने पास रख लिए थे पैसे
*पैसे लेकर भी शराब ना लाने पर कर दी थी हत्या*
कल दमोहनाका बस स्टैंड के पास मिला था मृतक आकाश चौधरी का शव
ग्वालियर: सिगनेचर सिटी टावर के क्रेन पर चढ़ा मजदूर
3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज था मजदूर
मजदूर को ठेकेदार बिहार से मजदूरी करने लाया था
मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची
समझाइस देकर क्रेन पर चढ़े मजदूर को नीचे उतरवाया
मुरार थाना क्षेत्र बड़ागांव हाईवे का मामला
Today Breaking and Live Updates 8th January 2026: ढाका: Bangladesh visa halt India बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर दिल्ली सहित भारत में स्थित अपने प्रमुख मिशनों से वीजा सेवाएं निलंबित करने को कहा है। विदेश मामलों के सलाहकार एम.तौहीद हुसैन ने अपने कार्यालय में एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि बांग्लादेश ने अमेरिका द्वारा हाल में लागू की गई ‘वीजा बॉन्ड’ की आवश्यकता को भी रद्द करने की मांग की है।
Bangladesh visa halt India हुसैन ने कहा, “मैंने भारत में स्थित अपने तीनों मिशनों को फिलहाल वीजा संबंधी खंड बंद रखने के लिए कहा है। यह सुरक्षा का मामला है।” सलाहकार की यह टिप्पणी तब आई जब कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने रातोंरात वीजा सेवाओं को बंद कर दिया, जबकि दिल्ली और अगरतला में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे, जिनमें व्यापार और कार्य वीजा को इसके दायरे से बाहर रखा गया था।
रायपुर
दिल्ली से रायपुर पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल.
जम्बूरी मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा-
वैधानिक अध्यक्ष होने के नाते मैंने विसंगतियों को उठाया.
हमारी परिषद ने स्थगित करने का निर्णय लिया था.
मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की जो घोषणा सरकार ने की है वो वैधानिक नहीं है
मैंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ लोगों के नॉलेज में पहले ही लाया था कि अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है और अगर मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी तो कोर्ट जाऊंगा, और मैं कोर्ट गया हूं.
टीएस सिंहदेव के बयान कि बृजमोहन अग्रवाल की स्थिति देखकर दुःख होता है पर बृजमोहन अग्रवाल का इशारों-इशारों में बड़ा बयान, कहा-
मेरी स्थिति पर किसी को दुखी और खुश होने की जरूरत नहीं है, मैं अपनी स्थिति को बनाना जनता हूं......
रायपुर
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन रायपुर पहुंचे
राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर कहा, कोई विवाद नहीं है
रेंजर रोवर्स की जंबूरी है, अपनेआप में खास है
बेवजह का विवाद खड़ा किया गया
सबको अपना पर्सनल इगो छोड़ कर आगे आना चाहिए, काम करना चाहिए
स्थानीय स्तर का विवाद है, राष्ट्रीय स्तर पर हमे कोई लेना देना नहीं है
प्रदेश की संस्था के अध्यक्ष कौन होगा पर बोले
अध्यक्ष कौन होगा ये नियम से तय होता है, कई राज्यों में विवाद है, लेकिन उससे हमे कुछ नहीं लेना
आगे की स्थित सरकार देखेगी
कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है, हमारी सीएम से चर्चा हो गई है
बृजमोहन अग्रवाल के कोर्ट जाने वाले सवाल पर सिर्फ इतना बोले है, कोर्ट अपना काम करेगा, जिसको जाना है जाए
रायपुर ब्रेकिंग
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन रायपुर पहुंचे
राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर कहा, कोई विवाद नहीं है
रेंजर रोवर्स की जंबूरी है, अपनेआप में खास है
बेवजह का विवाद खड़ा किया गया
सबको अपना पर्सनल इगो छोड़ कर आगे आना चाहिए, काम करना चाहिए
स्थानीय स्तर का विवाद है, राष्ट्रीय स्तर पर हमे कोई लेना देना नहीं है
प्रदेश की संस्था के अध्यक्ष कौन होगा पर बोले
अध्यक्ष कौन होगा ये नियम से तय होता है, कई राज्यों में विवाद है, लेकिन उससे हमे कुछ नहीं लेना
आगे की स्थित सरकार देखेगी
कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है, हमारी सीएम से चर्चा हो गई है
देवास-
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान
आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान चलेगा
आम जन की समस्या का करेंगे निराकरण :देवड़ा
आम जन के बीच जाकर निराकरण करेंगे :देवड़ा
सरकार जनता की, जनता के लिए है :देवड़ा
कोई गलती करेगा तो उसको सजा भी मिलेगी :देवड़ा
शुरुवात देवास जिले से करेंगे :देवड़ा
महासमुंद DEO विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस
कुत्ते का नाम "शेरू या राम" के सवाल पर भेजा नोटिस
चौथी की परीक्षा में पूछा गया था यह सवाल
लोक शिक्षण संचालनालय संचालक ने नोटिस में लिखा
कुत्ते के नाम के विकल्प में भगवान राम का नाम शामिल करना आपत्तिजनक
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विकल्प: DPI
शासन और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई: DPI
रायपुर...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला...
EOW ने कोर्ट में किया चालान पेश...
चैतन्य बघेल के खिलाफ 8वां अभियोग पत्र किया पेश...
ACB/EOW जांच में आबकारी विभाग में वसूली तंत्र (सिंडिकेट) को खड़ा करने तथा उसके समन्वय एवं संरक्षक के रूप में हुआ खुलासा...
चैतन्य बघेल द्वारा 200 से 250 करोड़ रूपये घोटाले की रकम मिलने के मिले सबूत...
चैतन्य बघेल ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन के विभिन्न फर्मो में, अपने हिस्से की रकम को प्राप्त कर बैंकिंग चैनल के माध्यम से निर्माणाधीन रियल ईस्टेट परियोजनाओं में किया इनवेस्ट...
बड़ी मात्रा में अपने पारिवारिक मित्रों, सहयोगियों के जरिये घोटाले की रकम बैंकिंग चैनल के जरिये से प्राप्त कर उसका निवेश करना पाया गया....
EOW जांच में आबकारी घोटाले की रकम करीब 3074 करोड़ रूपये का होना पाया गया...
आने वाले दिनो की जांच में पूरा घोटाला 3500 करोड़ रूपये से अधिक पहुंचने की संभावना...
ग्वालियर
वॉल पेंटिग पर अश्लीलता करने का मामला,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दिए जांच के आदेश,
दीवार को सफेद कलर से पौतने के दिए आदेश,
पुलिस को CCTV कैमरों की जांच के आदेश,
छेड़छाड़ करने वाले युवक खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश,
महिलाओं की योग मुद्राओं की पेंटिंग्स से की अश्लीलता,
जयविलास पैलेस के बाहर की दीवार थी पेंटिग,
AMI शिशु मंदिर स्कूल की दीवार पर थी पेंटिग।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी झटका,
मोहना में आक्रोश रैली ओर जंगी प्रदर्शन को नहीं मिली अनुमति,
प्रशासन ने नहीं अनुमति,
सुरक्षा कारणों ओर धारा 163 का हवाला देकर नहीं अनुमति,
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह बोले....
हमनें प्रशासन को बोला था, अगर कुछ गलत होता है, तो हम जिम्मेदार होगे, फिर भी परमिशन नहीं दी है,
अभी हमने कल की रैली स्थागित कर दी है,
आगे फिर करेगें- अशोक सिंह
जबलपुर- नर्मदा के गौरीघाट मार्ग और तालाबों के फिरेंगे दिन
अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकले PWD मंत्री राकेश सिंह
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, राजस्व अधिकारियों के साथ निरीक्षण के बाद बोले मंत्री
सरयू की तर्ज पर विकसित होगा गौरीघाट
गौरीघाट से शंकराचार्य चौक मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण
सूपाताल और सूरजताल का भी होगा सौंदर्यीकरण
पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे दोनों तालाब : मंत्री राकेश सिंह
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिवसीय प्रवास पर आएं,
अटल एक्सप्रेसवे की बाधाओं को हमने दूर किया है,
जल्द से जल्द औद्योगिक क्रांति आ सके,
सोमनाथ मंदिर को हजार साल हो गए है,
जिन आक्रताओं ने बार-बार मंदिर को नष्ट करने का प्रयास किया गया,
मोहम्मद गजनवी उसके गेट तक को लाहौर ले गया था,
सोमनाथ का मंदिर आक्रांताओं का शिकार होने के बाद भी देश का नक्षत्र की तरह है,
17 बार आक्रमण हुए है,
महादजी सिंधिया का भी सोमनाथ मंदिर को लेकर बड़ा योगदान है,
मोहम्मद गजनवी मंदिर के गेट को लाहौर ले गया था,
लेकिन उन गेटों को लाने के काम, लाहौर में भगवा झंडा गड़ाने का काम महादाजी सिंधिया ने किया था,
दिल्ली से पूरे देश में भगवा झंडा गढ़कर 32 साल तक राज्य किया हैं - सिंधिया
SIR पर कांग्रेस के आरोप पर बोले सिंधिया....
चित भी मेरी, पट भी मेरी, यह नहीं चलेगा,
चुनाव जीत जाते हैं, तो सही है, नहीं जीते तो फिर सब कुछ बुरा है, यह सब नहीं चलेगा - सिंधिया
मंडला-
आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस
'डायल 112' पर तैनात आरक्षक पर किया था हमला
वर्दी फाड़कर आरक्षक के साथ किया था मारपीट
गांव में विवाद सुलझाने के दौरान किया था हमला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार
घुघरी पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
भोपाल......
भोपाल में गौ मांस मामले पर सियासत.....
भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का बयान....
गोवंश की रक्षा के लिए,संरक्षण के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है....
गौ वंश और गौ मांस से जुड़े प्रकरण पर व्यापक कार्रवाई होगी....
सख्त कानून है लेब में परीक्षण के बाद रिपोर्ट आती है,आरोपियों को जेल भेजा जाएगा...
गौ तस्करी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा,सख्त कार्रवाई होगी...
भोपाल के मामले में भी सख्त कार्रवाई होगी....
बिलासपुर-
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला
सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई पूरी
ऑर्डर को रखा गया रिजर्व
फैसला आने तक याचिकाकर्ता को मिली अंतरिम राहत
13 जनवरी को सुनाया जाएगा निर्णय
सौम्या ने लगाई है अग्रिम जमानत अर्जी
ACB, EOW के प्रोडक्शन वारंट के मामले में अर्जी
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी
इंदौर : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दो आरोपी,
धार से इंदौर डिलीवर करने आए थे दोनों युवक
40 नग चाइनीज मांझा किया जप्त
दोनों युवक धार के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले
चन्दननगर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
रायपुर
कांग्रेस की पार्टिकल अफेयर कमेटी की बैठक खत्म ,
मनरेगा को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन की बनी रणनीति ,
एक दिन उपवास रख भी किया जाएगा विरोध प्रदर्शन ,
जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू ,
सचिन पायलट कर रहे जिलाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा
जबलपुर- हैलमेट चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला
BJP नेता और पूर्व महापौर प्रभात साहू के हंगामे पर याचिका
पूर्व महापौर पर कार्यवाई की बजाय पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने को चुनौती
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
लार्डगंज थाना प्रभारी को आगामी सुनवाई में हाजिर होने के निर्देश
HC ने 20 जनवरी को तय की अगली सुनवाई।
इंदौर कलेक्टर के संघ कार्यालय जाने पर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने कहा
इंदौर में भाजपा सरकार और प्रशासन सरकार नहीं, सर्कस चला रहे हैं।
इंदौर में जहरीले पानी से 20 लोगों की मौत हो गई और इसके बावजूद इंदौर के महापौर तथा कलेक्टर देर रात RSS के कार्यालय में बैठक करने गए।
क्या इंदौर के अधिकारी अब सरकार की जगह RSS के लिए काम करेंगे?
शिवपुरी-
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बुजुर्ग का हंगामा
जमीन विवाद को लेकर डीपी पर चढ़ा बुजुर्ग
बुजुर्ग ने अपने भाईयों पर जमान हड़पने का लगाया आरोप
पुलिस ने समझाइश देकर बुजुर्ग को नीचे उतारा
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
जशपुर- नाबालिक से रेप का आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगा ले गया था आरोपी
तेलंगाना के मेदक जाकर पुलिस ने नाबालिक को कराया मुक्त
तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करडेगा चौकी का मामला
भोपाल
ट्रक में पकड़ा गया मांस निकला गौमांस..बड़े पैमाने पर भोपाल में गायों को उतारा गया मौत के घाट
सैंपल की जांच में हुआ खुलासा.. अब आई रिपोर्ट...
18 दिसम्बर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जहांगीराबाद इलाके में पकड़ा था ट्रक....
ट्रक में लोड थे 26 टन मांस के पैकेट...
विरोध के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक किया था जब्त..
सैंपल की अब आई रिपोर्ट, स्लाटर हाउस सील, दो आरोपी गिरफ्तार...
पुलिस जुटी जांच में-26 टन में कितना गौमांस
भोपाल: देश में पहली बार फ्लोटिंग स्टेज पर होगा भव्य लॉन्चिंग इवेंट...
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज़......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़े तालाब पर शाम 6 बजे करेंगे लॉन्चिंग...
मुख्यमंती करेंगे यूथ गेम्स के मैस्कॉट,एंथम, लोगो और जर्सी की लॉन्चिंग...
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमी पर देखी व्यवस्था...
4 के वॉटर प्रोजेक्शन,हाई क्वालिटी डिस्प्ले,टॉर्च लाइटिंग के माध्यम से फायर वर्क,लार्जर देन लाइफ 20 फीट की जर्सी होगा आकर्षण का केंद्र...
देश में पहली बार खेल विभाग और खेल संघ साथ मिलकर कर रहे खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन...
4 चरणों मे होगी 28 खेलो की प्रतियोगिताएं...
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएँ 12 से 16 जनवरी 2026..
जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ 16 से 20 जनवरी 2026.....
संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ 21 से 25 जनवरी 2026...
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएँगी...
31 जनवरी तक चलेंगी प्रतियोगिताएं......
बलरामपुर- IBC24 की खबर का असर
राशन घोटाला मामले में प्रशासन की टीम पहुंची गांव
नरसिंहपुर में हितग्राहियों को दिया जा रहा राशन
हितग्राहियों को दिसंबर का दिया जा रहा है राशन
सेल्समैन को जांच के बाद हटाने के दिए गए निर्देश
अंगूठा लगवाने के बाद 300 हितग्राहियों को नहीं दिया था राशन
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
रायपुर: कांग्रेस के प्रभारी सचिव सचिन पायलट पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट,
सचिन पायलट ने कहा,
भारत सरकार ने मनरेगा को खतम करने का काम किया है,
जो लोगों को सौ दिन का रोजगार मिलता था ,उसे खत्म किया,
पहले सौ प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी लेकिन अब नहीं होगा,
पहले ग्राम पंचायतें निर्णय लेती थीं,अब इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया,
फंड भी कंट्रोल किया है,
बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहता हूं ,
आप उसका रेट बढ़ाते लेकिन आपने इसे खत्म किया,
गरीब जनता की सुरक्षा कवच पर प्रहार किया गया है ,
पहली बार ऐसा उल्टा हुआ है की महात्मा गांधी के नाम की योजना को बदला गया ,
बिलासपुर- अतिक्रमण के खिलाफ निगम का एक्शन
सरकंडा बसोड मोहल्ले में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर
कार्रवाई को लेकर विवाद की स्थिति बनी
अतिक्रमणकारियों ने किया कार्रवाई का विरोध
25-30 अवैध कब्जाधारियों पर होनी है कार्रवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ीं...
अमित बघेल के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज...
धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में वैमनस्य फैलाने के आरोप में FIR दर्ज…
सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल और अग्रसेन महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप…
सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल वीडियो के आधार पर FIR दर्ज...
महाराष्ट्र के उल्हासनगर थाने में FIR दर्जकर नंबरी के लिए पहुंचा देवेन्द्र नगर थाना...
अमित बघेल के खिलाफ देवेन्द्रनगर,कोतवाली और तेलीबांधा थाना में 6 से ज्यादा FIR है दर्ज...
देवेन्द्र नगर थाना पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच...
इंदौर : भागीरथपुरा में घरों तक पहुंचाई जा रही किराना राशन किट,
बड़ी संख्या में राहत सामग्री के पैकेट तैयार कर क्षेत्रीय कम्युनिटी हॉल में रखे गए
दाल चावल तेल मसाले आटा सहित अन्य सामग्रियां पॉलिथीन में पैक कर बड़ी संख्या में रखे गए,
भाजपा कार्यकर्ता और अन्य जनप्रतिनिधि हर घर तक पहुंचाएंगे राशन
ग्वालियर
सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,
बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है आरोपी,
मुरार के सुरैयापुरा का वीडियो,
घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल,
मुरार थाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी।
*इंदौर की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा खुलासा..*
*उमंग सिंघार ने जारी की पानी की हकीकत पर बनी शॉर्ट फिल्म*
उमंग सिंघार - इंदौर की घटना की जिम्मेदार जवाबदारी लेने तैयार नहीं है,मेयर पर दर्ज हो FIR...
सरकार की नाकामियों ने मां नर्मदा को भी दूषित कर दिया,देश में हिंदू मुस्लिम का माहौल बनाकर मुद्दे से भटकाते हैं..
*इंदौर को 8 बार स्वच्छता के लिए अवार्ड मिला इसमें भी गड़बड़ है*
कागजों की गड़बड़ी की गई है, में जिम्मेदारी से कह सकता हूं इसमें फर्जीवाड़ा हुआ..
सरकार मौतों के आंकड़े छुपाना चाहती है, क्या मुआवजा राशि छुपाना चाहते हैं..
भागीरथपुरा में किसी को राहत राशि मिली किसी को नहीं।।
*सेंपल रिपोर्ट में ऐसे बैक्टेरिया मिले जो मल में होते हैं,मल वाले पानी को पिला रही थी सरकार..*
कैलाश विजयवर्गीय हो, मुख्यमंत्री खुद प्रभारी हैं..क्या अपने आप से चेहरा मिला सकते हैं..
अधिकारियों से कहना चाहता हूं हजारों करोड़ का करप्शन हो रहा है..
टेंडर में क्या कमिशन नहीं सेट हो पा रहा था,नगरीय प्रशासन मंत्री, मेयर, सीएम क्या कर रहे थे..
इंदौर में लोगों की दूषित पानी के कारण किडनी खराब हो रही हैं..
भोपाल.....
युवा दिवस के रूप में मनेगा स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस...
12 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार...
विद्यार्थियों को बताया जाएगा योग, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का महत्व..
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश...
सुबह 9 बजे से 10:30बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश रेडियो के जरिए होगा प्रसारित....
हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश...
कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद.....
सामूहिक सूर्य-नमस्कार में क्लास 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे शामिल..…
भोपाल
Cmho मनीष शर्मा ने nsui उपाध्यक्ष पर बतमीजी करने का लगाया आरोप
रवि परमार पर सीएमएचओ और अन्य कर्मचारियों से बदतमीजी करने का लगाया आरोप
ऑफिस में घुसकर गली गलौच करने का लगाया आरोप
कल देर शाम की बताई जा रही घटना
सीएमएचओ ने पुलिस को सूचना देकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही
जशपुर: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी
कार रिवर्स करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में 1 नाबालिग घायल, इलाज जारी
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
घटना के दौरान नाबालिग कर रहा था कार ड्राइव
कुनकुरी थाने के NH 43 की घटना
जबलपुर- प्रसिद्ध साहित्यकार ज्ञानरंजन का निधन
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन
बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे 89 वर्षीय ज्ञानरंजन
साहित्य भूषण सम्मान सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से थे सम्मानित
विदेशी सिलेबस में भी शामिल थीं ज्ञानरंजन की कहानियां
आज गौरीघाट मुक्तिधाम में किया जाएगा ज्ञानरंजन का अंतिम संस्कार
ज्ञानरंजन के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर।
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन आज,
जनदर्शन में उमड़ी भीड़,सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग पहुंचे CM हाउस ,
सीएम हाउस के सामने लोगों की लंबी कतारें,
अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रही जनता ,
जबलपुर- जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बदला नाम
अब 'मूकमाटी एक्सप्रेस' के नाम से जानी जाएगी ट्रेन
आचार्य विद्यासागर की प्रसिद्ध रचना 'मूकमाटी' पर रखा गया नाम
सांसद आशीष दुबे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी नामकरण की मांग
जबलपुर- सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या का मामला
गोहलपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
दोस्तों ने ही की थी दोस्त की हत्या
*दोस्तों ने शराब लाने मृतक को दिए थे 500 रु*
शराब लाने की बजाय मृतक ने अपने पास रख लिए थे पैसे
*पैसे लेकर भी शराब ना लाने पर कर दी थी हत्या*
कल दमोहनाका बस स्टैंड के पास मिला था मृतक आकाश चौधरी का शव
ग्वालियर: सिगनेचर सिटी टावर के क्रेन पर चढ़ा मजदूर
3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज था मजदूर
मजदूर को ठेकेदार बिहार से मजदूरी करने लाया था
मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची
समझाइस देकर क्रेन पर चढ़े मजदूर को नीचे उतरवाया
मुरार थाना क्षेत्र बड़ागांव हाईवे का मामला