Reported By: Anshul Mukati
,Indore Water Tragedy/ image source: IBC24 File Photo
Indore Water Tragedy: इंदौर: देश का सबसे साफ-सुथरा शहर इंदौर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है और इसकी वजह है भागीरथपुरा इलाके का दूषित पानी है (Indore Water Tragedy Update)। दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के चलते बिमारी फैली हुई है। दूषित पानी पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज और जांच के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
Indore Water Tragedy: दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में नर्मदा के पानी के दूषित होने की वजह सामने आ गई है। IBC-24 के पास सैंपल जांच की रिपोर्ट भी है (Indore water testing report)। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, बोरिंग का पानी नर्मदा नदी के जल को दूषित कर रहा था। बोरिंग के पानी के जांच रिपोर्ट में पता चला की उस पानी में पानी को दूषित करने वाला फीकल कोलीफार्म बैक्टरिया है और इसी के कारण पानी दूषित हुआ है।
Indore Water Tragedy: जांच टीम ने भागीरथपुरा इलाके के 60 बोरिंग के पानी के जांच के सैंपल लिए थे। जांच में 60 ने से 35 बोरिंग के सैंपल फेल हुए हैं। क्षेत्र के बीजेपी पार्षद कमल वाघेला का वार्ड का बोरिंग भी दूषित निकला है। मानक अनुरूप फिकल कोलीफार्म 0 आना चाहिए। अलग अलग बोरिंग के पानी जांच में 84 और 350 के पार फिकल कोलीफार्म निकला।
देखें जांच रिपोर्ट:-
Image Credit: IBC24.in
Image Credit: IBC24.in
इन्हे भी पढ़ें:-