Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Chilpi Ghati Kawardha/Image Source: IBC24
कवर्धा: Chilpi Ghati Kawardha: मैकल पर्वत श्रृंखला के तलहटी में बसे कवर्धा के चिल्फी घाटी में इस सप्ताह मौसम ने ठंड के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीती रात यहां सीजन का सबसे अधिक ठंडा अनुभव किया गया। पहली बार घाटी में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे रात में गिर रही ओस जमने लगी।
Chilpi Ghati Kawardha: सुबह खाली खेतों, पुआल के ढेर और फूल-पत्तियों पर ओस बर्फ जैसी दिखाई दे रही है। वहीं रायपुर–जबलपुर एनएच 30 में कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। हवा में नमी और ठंडक बनी रहने के कारण दिन में भी हल्की सिहरन महसूस हो रही है।
Chilpi Ghati Kawardha: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यही स्थिति रही तो अगले 2-3 दिन में शीतलहर की संभावना है। आमजनों की दिनचर्या भी काफी धीमी पड़ गई है, लोग रातभर अलाव और गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।