जायसवाल का शतक, भारत के चाय तक दो विकेट पर 215 रन

जायसवाल का शतक, भारत के चाय तक दो विकेट पर 215 रन

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 08:22 PM IST

लीड्स, 20 जून (भाषा) भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद 100 रन और कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 58 रन से शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन चाय ब्रेक तक दो विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए।

भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया।

जायसवाल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 144 गेंद में 16 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गिल 74 गेंद में 58 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

भारत ने लंच से तुंरत पहले केएल राहुल (42 रन) और पदार्पण करने वाले साई सुदर्शन के विकेट गंवाए। सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके।

भाषा नमिता

नमिता