मुंबई की हैदराबाद पर बोनस अंक से जीत, रणजी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

Ads

मुंबई की हैदराबाद पर बोनस अंक से जीत, रणजी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 07:17 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 07:17 PM IST

हैदराबाद, 25 जनवरी (भाषा) मुंबई ने रविवार को यहां ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद को नौ विकेट से हराकर बोनस अंक से जीत हासिल कर नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।

चौथे और अंतिम दिन 166 रन पर सात विकेट से आगे खेलते हुए हैदराबाद की टीम अपनी दूसरी पारी में 69.5 ओवर में 302 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें मुशीर खान ने पांच विकेट लिए।

बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान ने बचे हुए तीन में से दो विकेट लेकर 49 रन देकर पांच विकेट झटके।

फिर मुंबई ने 3.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अब सिर्फ एक मैच बचा है और मुंबई की टीम 30 अंक से तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उसके बाद जम्मू-कश्मीर (21 अंक) और छत्तीसगढ़ (17 अंक) मौजूद हैं।

बारिश के कारण अंतिम दिन का खेल भी धुल जाने के बाद जम्मू-कश्मीर ने पुडुचेरी से ड्रॉ खेलकर अंक बांटे।

छत्तीसगढ़ ने भी बेंगलुरु में दिल्ली से ड्रॉ खेला।

मुंबई ने 561 रन पर छह विकेट घोषित करने के बाद हैदराबाद को पहली पारी में 282 रन पर आउट कर दिया था। कप्तान सिद्धेश लाड ने फॉलो-ऑन दिया जिससे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद सात विकेट पर 166 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।

मुंबई ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन इस जीत ने ग्रुप में उसकी स्थिति को और मजबूत कर दिया।

हैदराबाद के लिए चमा मिलिंद ने 85 रन की शानदार पारी खेली। 30 रन से आगे खेलते हुए मिलिंद ने नितिन साई यादव (32) के साथ 69 रन और कप्तान मोहम्मद सिराज (32) के साथ 61 रन जोड़कर मैच को खींच दिया।

मिलिंद आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जो मुशीर के पांचवें शिकार बने।

दूसरे दिन चोट लगने के कारण अथर्व अंकोलेकर के बाहर होने के बाद अंतिम एकादश में शामिल किए गए ओंकार तरमाले ने सिराज को आउट किया और 48 रन देकर दो विकेट लिए।

तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने नौ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए।

वहीं चौथे दिन लगातार बारिश के कारण पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के बीच कोई खेल नहीं हो सका जिससे यह एलीट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया।

दूसरे दिन के अंत में पुडुचेरी के 233 रन के पहली पारी के कुल स्कोर के जवाब में जम्मू-कश्मीर 150 रन पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी।

हालांकि लगातार बारिश के कारण तीसरे और चौथे दिन का खेल धुल गया जिससे दोनों टीमों को नतीजे के लिए आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला।

बेंगलुरु में आयुष दोसेजा के शानदार 129 रन से दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ जुझारूपन दिखाते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया।

छत्तीसगढ़ के पहली पारी में 505 रन के स्कोर के जवाब में दिल्ली 216 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 158 रन पर तीन विकेट गंवाकर हार की ओर बढ़ती दिख रही थी और वह तब भी 131 रन पीछे थी।

हालांकि दोसेजा ने संयमित पारी खेलकर दूसरी पारी में टीम को संभाला। उन्हें कप्तान आयुष बडोनी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 68 रन बनाए। इस जोड़ी ने 51 रन जोड़कर टीम को संभाला, जिससे दिल्ली 200 रन के आंकड़े को पार कर गई।

दोसेजा ने अन्य महत्वपूर्ण साझेदारियां भी कीं। उन्होंने प्रणव राजवंशी (12) के साथ 47 रन, सुमित माथुर (27) के साथ 90 रन और सिद्धांत शर्मा (44) के साथ 55 रन की साझेदारी की।

दिल्ली ने आखिरकार अपनी दूसरी पारी में 102.3 ओवर में 422 रन बनाए जिससे छत्तीसगढ़ को 134 रन का लक्ष्य मिला।

छत्तीसगढ़ ने आठ ओवर में 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए जिसके बाद दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं। मनी ग्रेवाल (27 रन देकर तीन विकेट) ने तीनों विकेट लिए।

भाषा नमिता

नमिता