नई दिल्ली। Police Gallantry Awards: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रविवार को केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स और सर्विस मेडल्स की घोषणा कर दी। इस वर्ष एस्ट्रोनॉट एवं भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा तीन कर्मियों को कीर्ति चक्र और 13 को शौर्य चक्र प्रदान किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार इस बार पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस से जुड़े कुल 982 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें 125 वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल्स) शामिल हैं।
Police Gallantry Awards: घोषित पुरस्कारों में सबसे अधिक 45 वीरता पदक जम्मू और कश्मीर ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मियों को दिए गए हैं। ऑपरेशन थिएटर से आशय ऐसे क्षेत्रों से है, जहां लंबे समय से आतंकवाद, घुसपैठ और कानून-व्यवस्था से जुड़े अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 35 कर्मियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में कार्यरत 5 कर्मियों को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं फायर ब्रिगेड सर्विस के 4 बहादुर बचावकर्मियों को भी गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए चुना गया है।