टी20 विश्व कप में भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर, नकवी ने टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को कहा

Ads

टी20 विश्व कप में भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर, नकवी ने टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को कहा

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 07:44 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 07:44 PM IST

लाहौर, 25 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को यह स्पष्ट किया कि टीम की घोषणा का मतलब यह नहीं है कि देश ने अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने का फैसला कर लिया है।

नकवी ने दोहराया कि पीसीबी पाकिस्तान सरकार की स्थिति जानने का इंतजार कर रहा है ताकि टी20 विश्व कप में देश की भागीदारी पर निर्णय लिया जा सके। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को बांग्लादेश को आगामी टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया। बांग्लादेश के बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना किया था जो मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से हटाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति से जुड़ा था।

नकवी ने चयन के बाद खिलाड़ियों और मुख्य कोच माइक हेसन से बैठक में कहा, ‘‘हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं और जो भी सरकार हमें करने के लिए कहेगी, हम करेंगे। अगर वे नहीं चाहते कि हम विश्व कप में जाएं, तो हम उनका पालन करेंगे। ’’

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए रविवार को सलमान अली आगा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

बैठक में नकवी ने खिलाड़ियों को यह भी बताया कि बांग्लादेश का भारत में मैच नहीं खेलने का निर्णय एक सिद्धांतपरक फैसला है।

नकवीर ने कहा, ‘‘हम आईसीसी के दोहरे मानकों की नीति को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना और सिद्धांतों के भीतर चलाना चाहिए।

भाषा नमिता

नमिता