जमशेदपुर एफसी ने रोमांचक मुकाबले में त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराया

जमशेदपुर एफसी ने रोमांचक मुकाबले में त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराया

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 09:10 PM IST

जमशेदपुर, 24 जुलाई (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी के पहले मैच में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी (टीएएफसी) को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया।

नेपाल आर्मी की टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दो बार बराबरी का गोल किया लेकिन निखिल बारला के गोल ने जमशेदपुर एफसी की जीत के साथ शुरुआत सुनिश्चित की।

जमशेदपुर के लिए सार्थक गोलौई और मनवीर सिंह ने शुरुआती दो गोल किए जबकि त्रिभुवन आर्मी एफसी के लिए कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की और अनंत तमांग ने गोल किए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता