IND vs SL one day : टीम इंडिया से बाहर हुए ये तेज गेंदबाज, फिर विलेन बनी ये समस्या

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (India Cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने कहा कि बुमराह की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 02:59 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 03:01 PM IST

Team India Playing XI Prediction

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (India Cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने कहा कि बुमराह की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्‍क्‍वाड में शामिल किया था। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में कहा था, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया है।’

read more:  राजधानी में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने पर कार्रवाई, पुलिस आरक्षक, होटल मैनेजर और महिला मित्र गिरफ्तार

बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से दूर है और पीठ की चोट के चलते वो टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर रहे। बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्‍हें फिट घोषित किया। वो भारतीय टीम से जल्‍द ही जुड़ेंगे।’

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब सामने आया है कि बुमराह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। एनसीए स्‍टाफ की तरफ से यह सिफारिश आई है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्‍योंकि भारत को आगे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेना है। बीसीसीआई से इस संबंध में बात हुई है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

read more: दिल्ली से विमान से आए नशे में धुत दो यात्री पटना में गिरफ्तार

Team India Playing XI Prediction

भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड: रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।